नई दिल्ली 29 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). भारतीय क्रिकेट टीम का मौजूदा इंग्लैंड दौरा आखिरी पड़ाव पर है. 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. आखिरी टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें केनिंग्टन पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर चुकी हैं. भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबर कर सकता है जबकि इंग्लैंड यहां जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर सकता है. फिलहाल भारत इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. अगर भारतीय टीम पांचवां टेस्ट मैच जीत जाती है तो फिर ट्रॉफी कौन ले जाएगा. सीरीज ड्रॉ होने पर एंडरसन तेंदुलकर (जो पहले पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था) पर किसका कब्जा होगा.
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए मौजूदा सीरीज के चारों टेस्ट मैच पांचवें और आखिरी दिन तक गए. सीरीज बेहद रोमांचक रही. हेडिंग्ले में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता जबकि भारत ने वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में बाजी मारी. टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया. इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली. चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. भारत को इस टेस्ट मैच को जीतना बेहद जरूरी है. वहीं अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा तो फिर इंग्लैंड का सीरीज पर कब्जा हो जाएगा.