नई दिल्ली 31 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में उस एक गेंदबाज को डेब्यू का मौका दे सकती है जिसे पिछले मैच में ही उतरना था. आकाशदीप के चोटिल होने की वजह से अर्शदीप सिंह का खेलना तय माना जा रहा था लेकिन चोट ने उनके डेब्यू को आगे बढ़ा दिया. अंशुल कंबोज को टेस्ट टीम में शामिल किया गया और वो अपने करियर का पहला मैच भी खेल गए. चोट से उबरने के बाद अब अर्शदीप सिंह का खेलना पक्का लग रहा है. इस दौरे पर भारत के लिए खेलने वाले बाएं हाथ से पहले गेंदबाज ने काउंटी में अपना कमाल दिखाया था.
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के पेस अटैक में बदलाव पक्का है. मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की जगह पक्की है और जसप्रीत बुमराह की जगह पर अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज को इस मैदान पर अपने करियर का पहला मैच खेलने और इसे यादगार बनाने का मौका मिल सकता है. भारत के लिए इस दौरे पर एक मात्र बाएं हाथ के गेंदबाज को चोट की वजह से अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिया गया था.
अर्शदीप क्यों साबित हों सकते हैं खतरनाक
टी20 में बल्लेबाजों के लिए काल बनने वाले अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. उनकी लाइन और लेथ सटीक है और वो 145 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. इंग्लैंड में ओवर में पहले मैच में शुरुआती घंटे में सीम और स्विंग दोनों मिलती है. स्विंग में महारथ रखने वाले अर्शदीप गेंद को दोनों तरफ लहराने की क्षमता रखते हैं.
अर्शदीप सिंह के पास खासियत है कि वो बॉल को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं. बल्लेबाज उनको पढ़ने में अक्सर चकमा खा जाता है. जब कोई अपफ्रंट बॉलर अपनी मर्जी से स्विंग हासिल करता है तो वो किसी भी बल्लेबाज को आउट करने की काबिलियत रखता है. इन स्विंग और आउट स्विंग के अलावा उनकी यॉर्कर भी काफी खतरनाक है. अर्शदीप ने टी20 में खेलने के साथ साथ अलग-अलग वेरिएशन डेवलप किए हैं
टॉप आर्डर के लिए खतरनाक अर्शदीप
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हमेशा ही दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित होते हैं. तेज रफ्तार से अंदर आने पर वाली बॉल एक ब्लाइंड स्पॉट बनाती है जिसे समझना काफी मुश्किल होता है. इंग्लैंड के टॉप आर्डर में बेन डकेट के अलावा दाएं हाथ के बैटर की भरमार है. जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक और जो रूट भी अर्शदीप सिंह के आसान शिकार हो सकते हैं. सभी दाएं हाथ के बैटर हैं जो टेस्ट में इससे पहले उनके सामने नहीं आए.
काउंटी में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने 2023-24 काउंटी चैंपियनशिप के लिए केंट के साथ करार किया था. यहां उन्होंने इस टीम के लिए कुल 5 फर्स्टक्लास मैच खेला था जिसमें 13 विकेट चटकाए थे. अर्शदीप सिंह ने 8 पारियों में 31 मेडन ओवर फेंके थे. उन्होंने अब तक कुल 21 फर्स्टक्लास मैचों में खेले हैं जिसमें 66 विकेट अपने नाम किया है. दो बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
सारांश:
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक यह तेज गेंदबाज मैदान से दूर था, लेकिन अब चोट से उबरकर वापसी के लिए तैयार है। डेब्यू से पहले ही इस भारतीय पेसर ने इंग्लैंड की सरज़मीं पर अपनी गेंदबाज़ी से तहलका मचा दिया है — नेट्स में उसकी रफ्तार और स्विंग ने सभी का ध्यान खींचा है। माना जा रहा है कि इस गेंदबाज को 5वें टेस्ट में मौका मिल सकता है, जिससे इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की परीक्षा तय है।