नई दिल्ली 31 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2024 की घोषणा को लेकर चर्चाएं तेज हैं और नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस साल विक्रांत मैसी को फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलने की पूरी संभावना है. वहीं, रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में दमदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
वरिष्ठ पत्रकार सुभाष के झा ने एक सूत्र के हवाले से दावा किया, ‘विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है, यह तय है.’ वहीं उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘बेस्ट एक्ट्रेस के लिए रानी मुखर्जी बहुत मजबूत दावेदार हैं और दक्षिण भारतीय सिनेमा की दो और अभिनेत्रियां भी इस रेस में हैं.’
जताई की नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स पाने की इच्छा
हालांकि अभी तक यह खबरें आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई हैं, लेकिन विक्रांत मैसी के फैन्स बेसब्री से इस ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. खुद विक्रांत ने भी इससे जुड़ी उम्मीद जताई थी. News18 Showsha को दिए एक पुराने इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा था, ‘मुझे उम्मीद है कि ऐसा हो और मैं माफी चाहता हूं, बिना घमंडी लगे, और अत्यंत विनम्रता के साथ… मुझे उम्मीद है कि ऐसा हो फिल्म को पुरस्कार मिले. मुझे उम्मीद है कि विदु विनोद चोपड़ा को पुरस्कार मिले. मैंने बचपन से नेशनल अवॉर्ड के लिए प्रार्थना की है. मेरे लिए यह सबसे बड़ा सपना है. देश के राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त करना.’
रानी मुखर्जी की मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे
वहीं, रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान खींचा था. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी, जिसमें एक भारतीय मां अपने बच्चों की कस्टडी के लिए नॉर्वे सरकार से लड़ती है. रानी के इमोशनल और पावरफुल अभिनय को खूब सराहा गया था.
दोनों सितारे अगली फिल्मों में बिजी
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी जल्द ही ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और फिर ‘White’ में नजर आएंगे, जिसमें वह गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाएंगे. वहीं रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और खबरें हैं कि वह शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ में भी नजर आ सकती हैं, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
सारांश:
फिल्म ‘12वीं फेल’ में दमदार अभिनय के लिए विक्रांत मैसी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उनकी भावुक और प्रेरणादायक परफॉर्मेंस ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि समीक्षकों से भी भरपूर सराहना मिली है। वहीं ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में रानी मुखर्जी की दमदार अदाकारी ने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में मजबूत दावेदार बना दिया है। इस बार का नेशनल अवॉर्ड दोनों सितारों के लिए करियर का नया मोड़ साबित हो सकता है।