04 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : Adani Group ने सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट का साफ खंडन किया है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Adani Group चीन की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बड़ी कंपनी BYD और बैटरी बनाने वाली कंपनी Beijing Welion New Energy Technology के साथ साझेदारी करने जा रहा है। लेकिन ग्रुप ने कहा है कि यह खबर पूरी तरह गलत और भ्रामक है।

Adani Group ने क्या कहा?

Adani Group की तरफ से कहा गया, “हम 4 अगस्त 2025 को आई ब्लूमबर्ग की उस रिपोर्ट का पूरी तरह खंडन करते हैं जिसमें कहा गया है कि हमारा किसी भी चीनी कंपनी के साथ कोई समझौता या बातचीत चल रही है। ये खबर झूठी, गलत और लोगों को गुमराह करने वाली है।”

Adani Group की किसी भी चीनी कंपनी से नहीं हो रही कोई बात

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया था कि Adani Group भारत में बैटरी बनाने के लिए चीन की BYD कंपनी के साथ साझेदारी कर सकता है। साथ ही एक और चीनी कंपनी Beijing Welion के साथ भी बातचीत की बात कही गई थी। लेकिन Adani Group ने साफ कर दिया है कि इन दोनों कंपनियों के साथ उनकी कोई भी बातचीत नहीं हो रही और न ही ऐसी कोई योजना है।

Adani का बड़ा निवेश प्लान

Adani Group ने यह भी बताया कि वह आने वाले 5 सालों में करीब 100 अरब डॉलर यानी लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है। यह भारत के निजी क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है।

किन-किन क्षेत्रों में काम करता है Adani Group?

Adani Group बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, गैस सेवाएं, बैटरी स्टोरेज, हाइड्रोजन ट्रक, ईवी चार्जिंग स्टेशन, खनन और पानी से बिजली बनाने जैसे कामों में जुड़ा हुआ है। इसके अलावा वह सीमेंट, डिफेंस, डेटा सेंटर और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में भी तेजी से काम कर रहा है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *