नई दिल्ली 06 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ).  अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया. इसे इस पीढ़ी की सबसे आइकॉनिक लव स्टोरी बताया जा रहा है, लेकिन साल 2003 में एक फिल्म आई थी जो सैयारा से भी बड़ी रोमांटिक फिल्म थी. रोमांस के मामले में सलमान खान की फिल्म सैयारा से काफी आगे थी. अब तक आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि हम तेरे नाम की बात कर रहे हैं. सलमान खान और भूमिका चावला की फिल्म तेरे नाम साल 2003 की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म थी जिसे देख हर कोई फूट-फूटकर रोया था. अब पर्दे पर मौजूद कहानी तो हम सबने देखी थी, लेकिन हम आपके पर्दे के पीछे की कहानी यानी बीटीएस का एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं.

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने अपने को-स्टार को इतान डरा दिया था कि वो रोने लगी थी. ये किस्सा भाईजान की को-स्टार रहीं एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने शेयर किया. उन्होंने गलाटा इंडिया के साथ बात करते हुए कहा कि फिल्म में एक सीन था जहां उन्हें सलमान खान को थप्पड़ मारना था, लेकिन इसे शूट करने से पहले एक्टर ने उन्हें इतना डरा दिया था कि डर से उनकी हालत खराब हो गई थी.

सलमान खान ने इंदिरा को दी थी ‘धमकी’

इंदिरा ने सलमान की ‘धमकी’ को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उनसे कहा, ‘आप थप्पड़ मारोगी तो फिर कुछ भी हो सकता है. आप देख लो इसका फिर क्या होने वाला है.’ हालांकि, चूंकि यह स्क्रिप्ट का हिस्सा था, इंदिरा ने सलमान को थप्पड़ मारा.

सलमान खान ने इंदिरा के साथ किया था प्रैंक

एक्ट्रेस इस प्रैंक को याद करते हुए आगे कहती हैं कि जल्द ही सलमान खान ने अपने इस मजाक में अपने बॉडीगार्ड को भी शामिल कर लिया. इंदिरा ने बताया कि सलमान के बॉडीगार्ड ने उनसे कहा,मैडम आपने क्या कर दिया? प्रेस वाले आ गए. आप वैन में जाकर बैठ जाओ.’ और इन सब चीजों से वो घबरा गईं.

एक्ट्रेस की डर से हो गई थी हालत खराब

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘जब मैंने बाहर देखा, तो मुझे वहां मीडिया के लोग दिखाई दिए. हालांकि उस समय फिल्म सेट पर रिपोर्टर्स का आना आम बात थी, लेकिन उस समय मुझे यह समझ में नहीं आया. उन्होंने यहां तक कहा, ‘मैडम, आपको इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा. क्या कर दिया आपने, थप्पड़ मार दिया भाई को?!’ मैं रोने लगी. हालांकि उन्होंने अंत में बताया कि यह एक मजाक था, लेकिन उन्होंने इसे लगभग एक घंटे तक जारी रखा’.

अब एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो इंदिरा कृष्णन अब नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में नजर आएंगी. रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे, साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी, यश रावण होंगे, रवि दुबे लक्ष्मण बनेंगे, और सनी देओल हनुमान की भूमिका निभाएंगे. सहायक कलाकारों में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, कुणाल कपूर, लारा दत्ता, अरुण गोविल और शीबा चड्ढा शामिल हैं.

सारांश:
एक पुराने वाकये में दावा किया गया है कि फिल्म के सेट पर सलमान खान ने एक्ट्रेस को चेतावनी देते हुए कहा था, “थप्पड़ मारा तो अंजाम बुरा हो सकता है।” यही नहीं, उनके बॉडीगार्ड ने भी एक्ट्रेस को डराने-धमकाने की कोशिश की। यह घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और सलमान खान की पुरानी छवि को लेकर बहस छिड़ गई है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *