06 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां हैं जहां मियां-बीवी दोनों स्टार रहे हैं. मगर एक जोड़ी ऐसी है जिनकी शादी और अलग होने की सबसे ज्यादा चर्चा होती है. ये जोड़ी है हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया की. राजेश खन्ना ने 16 साल की डिंपल कपाड़िया से ब्याह रचाया था. उस वक्त वह बॉबी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से वह इंडस्ट्री में धाक जमा चुकी थीं. डिंपल कपाड़िया ने शादी के बाद अपना चमकता करियर भी दांव पर लगा दिया था. आखिर क्यों शादी के बाद डिंपल ने काम नहीं किया, इसे लेकर सिर्फ एक बार राजेश खन्ना ने रिएक्ट भी किया था. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या बताया था.
बहुत किस्से और कहानियां हैं जिसमें दावा किया जाता है कि डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों से मुंह सिर्फ परिवार और राजेश खन्ना की वजह से मोड़ लिया था. वह तो फिल्में करना चाहती थीं लेकिन काका को ये बात पसंद नहीं थीं. अब वाकई सच क्या है, ये राजेश खन्ना के उस बयान से पता लगाते हैं.
बॉबी से डिंपल कपाड़िया छा गई थीं
साल 1973 में बॉबी रिलीज हुई थी. जिसे राज कपूर ने बनाया था. ऋषि कपूर के अपोजिट डिंपल को भी लॉन्च किया गया था. ये फिल्म आते के साथ ही छा गई थीं. राज कपूर के लिए भी बॉबी वरदान साबित हुई जिसने उन्हें कर्जे से उबरने में मदद की थी. वहीं, डिंपल कपाड़िया की प्रतिभा की भी हर कोई तारीफ कर रहा था. वह बॉलीवुड के नए सक्सेसफुल चेहरे के तौर पर देखी गई थीं. मगर इस ब्लॉकबस्टर के बाद डिंपल स्क्रीन से गायब हो गईं. हर कोई चौंक गया कि आखिर उन्होंने ये फैसला क्यों लिया.
न गईं मां
दरअसल राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल कपाड़िया की जिंदगी में दो बेटियों ने दस्तक दी थी ट्विंकल और रिंकी. वह करियर से पहले अपने घर, परिवार और बच्चों को समय देना चाहती थीं.
राजेश खन्ना ने दिया था डिंपल के फिल्में छोड़ने पर जवाब
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक मैगजीन इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन चर्चा शामिल हुए थे. जहां दोनों को इस आलोचना का सामना करना पड़ा था कि वह खुद इतने बड़े सुपरस्टार हैं मगर दोनों ने ही अपनी पत्नियों को परिवार और बच्चों की खातिर करियर से दूर कर दिया.
तब तक राजेश खन्ना ने नहीं देखी थी बॉबी
इस विषय पर राजेश खन्ना ने ये स्वीकार किया कि जब उन्होंने ये तय किया था कि डिंपल खन्ना अब फिल्मों में काम जारी नहीं रखेंगी तब तक उन्होंने बॉबी देखी ही नहीं थी. मगर उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अपनी पत्नी के काम करने से कोई दिक्कत परेशानी नहीं थी. काका के शब्दों में खुद पढ़िए:
जब मैंने डिंपल कपाड़िया से शादी की तो मुझे अपने बच्चों के लिए एक मां भी चाहिए थी. मैं नहीं चाहता था कि उनकी परवरिश नौकरों के हाथों से हो. मुझे डिंपल के टैलेंट का अंदाजा भी नहीं था.तब तक बॉबी रिलीज नहीं हुई थी.
डिंपल कपाड़िया ने क्यों छोड़ी फिल्में
राजेश खन्ना ने इस चर्चा में ये बात मानी थी कि अगर बॉबी उन्होंने देखी होती तो वह डिंपल कपाड़िया को कभी एक्टिंग से नहीं रोकते. राजेश खन्ना ने कहा था, ‘अगर मुझे पता होता तो मैं ऐसा फैसला कभी नहीं लेता. किसी के भी टेलेंट पर अंकुश लगाना क्रूरता है. मगर जब तक मैंने बॉबी देखी तब तक मेरी पहली बेटी का जन्म हो चुका था.’
बेटी ट्विंकल खन्ना के डेब्यू पर क्या बोले थे राजेश खन्ना
राजेश खन्ना ने बेटी के लिए डेब्यू करने पर भी रिएक्ट किया था. उन्होंने आगे बताया, “जब मैंने अपनी एक बेटी ट्विंकल से कहा कि अगर वह किसी फिल्म में काम करना चाहे, तो मैं उसके लिए एक फिल्म प्रोड्यूस करूँगा. उसने कहा, ‘आप मुझे एक्टिंग करने देंगे? लेकिन आपने मम्मी को तो ऐसा नहीं करने दिया. तब मैंने अपनी बेटी को कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि मैं तुम्हारा पिता हूं पति नहीं.’
सारांश:
महज 16 साल की उम्र में फिल्म बॉबी से डिंपल कपाड़िया ने ब्लॉकबस्टर हिट दी और रातों-रात स्टार बन गईं। लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। इस फैसले की वजह खुद राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने कहा कि शादी और पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते डिंपल ने स्टारडम त्याग दिया था।