06 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी नीतियों की वजह से दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. चाहे वो टैरिफ वॉर हो या फिर युद्ध को लेकर उनकी पॉलिसी. वो हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि इस वक्त उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आमतौर पर सिक्योरिटी के साथ अपनी गाड़ियों और प्लेन में दिखने वाले डोनाल्ड ट्रंप इस बार व्हाइट हाउस की खुली छत पर दिखाई दिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में वो अजीब से इशारे करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ पूरा सिक्योरिटी दस्ता भी चल रहा था और इसी बीच नीचे खड़े पत्रकारों की नजर उन पर चली गई. उसके बाद उनकी जो बातचीत हुई, वो बेहद दिलचस्प है. जब पत्रकारों ने जब उन्हें देखकर पूछा वो व्हाइट हाउस की छत पर क्या कर रहे हैं, तो जवाब चौंकाने वाला था. कम से कम डोनाल्ड ट्रंप से इस तरह की मस्खरी की उम्मीद कम ही रहती है.
मिस्टर प्रेसिडेंट छत पर क्या कर रहे हैं?
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को पत्रकारों को उस समय चौंका दिया जब वे अचानक व्हाइट हाउस की छत पर दिखाई दिए. उन्हें देखकर एक्साइटेड हुए पत्रकारों ने नीचे से ही पूछना शुरू कर दिया – आप छत पर क्या कर रहे हैं? इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने वहीं से चिल्लाकर कुछ कहा. बदले में कुछ पत्रकारों ने पूछा – मिसाइल कहा आपने? फिर डोनाल्ड ट्रंप ने मजाकिया तरीके से हाथ से इशारे करके बताया कि वो मिसाइलें छोड़ने की तैयारी में हैं.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप वहां निर्माण योजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे. छत पर ट्रंप के साथ शार्पशूटर और कुछ आर्किटेक्ट्स भी मौजूद थे. उन्होंने लगभग 20 मिनट व्हाइट हाउस की छत पर बिताए. इस बीच नीचे खड़े पत्रकारों की ओर हाथ हिलाया और मुस्कुराते हुए एक मिसाइल दागने का इशारा किया.
रूस से अमेरिका के रिश्तों में है तनाव
व्हाइट हाउस की ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. कुछ दिन पहले ट्रंप ने दो परमाणु पनडुब्बियों को रूस के पास तैनात किया था, जिसके जवाब में रूस ने परमाणु संधि से बाहर जाने का ऐलान कर दिया. रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के साथ उनकी जुबानी जंग भी खूब चर्चा में है, जिसमें सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की खूब बखिया उधेड़ी है. हालांकि अब रूस में अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ दोनों देशों के रिश्तों पर बात करने के लिए पहुंचने वाले हैं.
सारांश:
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में व्हाइट हाउस की छत पर खड़े होकर अजीब इशारे करते नजर आए। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। जब उनसे इस व्यवहार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया, जिससे लोग और भी हैरान रह गए। हालांकि उन्होंने इसे मज़ाकिया अंदाज में टालने की कोशिश की।