14 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : इस 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के 67 वीर जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इस खास मौके पर बीएसएफ के 16 बहादुर अधिकारियों और जवानों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इसके अलावा, 5 को विशिष्ट सेवाओं के लिए और 46 को सराहनीय सेवाओं के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया जाएगा. कौन से वीर सपूत इस बार सम्मान के हकदार बने, जानने के लिए देखें पूरी लिस्‍ट…

वीरता के लिए पदक

पदअधिकारी का नाम
डिप्‍टी कमांडेंटरवींद्र राठौर
असिस्‍टेंट कमांडेंटअभिषेक श्रीवास्तव
असिस्‍टेंट कमांडेंटआलोक नेगी
इंस्‍पेक्‍टरदेवी लाल
सब-इंस्‍पेक्‍टरव्यास देव
असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टरउदय वीर सिंह
असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टरबीटी राजप्पा
हेड कांस्टेबलसाहिब सिंह
हेड कांस्टेबलबृज मोहन सिंह
कांस्टेबलकंवरराज सिंह
कांस्टेबलसुद्दी राभा
कांस्टेबलदेपेश्वर बर्मन
कांस्टेबलभूपेंद्र बाजपेयी
कांस्टेबलराजन कुमार
कांस्टेबलमनोहर ज़ल्को
कांस्टेबलबसवराज शिवप्पा

विशिष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति पदक सेवा

पदअधिकारी का नाम
महानिरीक्षकअशोक यादव
महानिरीक्षकदिनेश कुमार बूरा
महानिरीक्षकहरबक्श सिंह ढिल्लों
उप महानिरीक्षकअवतार सिंह शाही
कमांडेंटसतीश कुमार शास्त्री

सराहनीय सेवाओं के लिए पदक

पदअधिकारी का नाम
महानिरीक्षकराजीव कुमार कोटनाला
उप महानिरीक्षकदिनेश मुर्मू
उप महानिरीक्षकजसविंदर कुमार
उप महानिरीक्षकडॉ. एंजेल बेनेट
सेकेंड-इन-कमांडमनोज कुमार
कमांडेंटअशोक कुमार यादव
कमांडेंटआशुतोष कुमार सिंह
कमांडेंटदेविन्दर सिंह, कमांडेंट
कमांडेंटमोहिंदर लाल
कमांडेंटप्रमोद प्रसाद नौटियाल
कमांडेंटरमन कुमार श्रीवास्तव
कमांडेंटदीपक तिवारी
कमांडेंटसुनील कुमार
कमांडेंटराजीव कुमार
कमांडेंटडॉ. अंबेश सीएच शाही
सेकेंड-इन-कमांडजितेंद्र कुमार सिंह
डिप्टी कमांडेंटविपिन शेखावत
डिप्टी कमांडेंटआनंद सिंह बिष्ट
डिप्टी कमांडेंटदिगेंद्र सिंह पंवार
डिप्टी कमांडेंटराजबीर सिंह
असिस्‍टेंट कमांडेंटदिनेश सिंह
असिस्‍टेंट कमांडेंटगिरजेश कुमार सिंह
असिस्‍टेंट कमांडेंटसुरेंद्र सिंह सजवान
असिस्‍टेंट कमांडेंटराजीवन कविनिसेरी
सब-इंस्‍पेक्‍टरबीरेन्द्र ठाकुर
सब-इंस्‍पेक्‍टरके मुथुराज
सब-इंस्‍पेक्‍टरउत्तम सिंह
सब-इंस्‍पेक्‍टरधर्मपाल
सब-इंस्‍पेक्‍टरहौसिला प्रसाद तिवारी
सब-इंस्‍पेक्‍टरहंस राज
असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टरअतुल कुमार मिश्रा
असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टरप्रमोद कुमार शर्मा
असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टरनंद किशोर
असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टरबीरबल राम
असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टरसुरेश कुमार शर्मा
असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टरप्रसाद दास
असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टरपरमजीत सिंह
असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टरवीरेंद्र सिंह पंवार
असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टरवेणु कुमार वी
सूबेदार मेजरबजरंग सिंह राठौड़
हेड कांस्टेबलराजेश कुमार
हेड कांस्टेबलअनंत श्रीराम गायकवाड़
कांस्टेबलदुलाल चंद रॉय
कांस्टेबलधर्म पाल
कांस्टेबलसचिंद्र कुमार
कांस्टेबलसुखदेव राज

सारांश:
भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 16 जवानों को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए राष्ट्रपति से खास सम्मान मिलेगा। इसके अलावा 67 अन्य शूरवीरों को भी उनके साहस के लिए मेडल प्रदान किए जाएंगे। यह सम्मान उनके अदम्य साहस और देश सेवा के प्रति समर्पण को सलाम है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *