14 जुलाई 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की प्रभावशाली बहन किम यो जोंग ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उत्तर कोरिया अपनी सीमा पर लगे कुछ लाउडस्पीकर हटा रहा है. उन्होंने सियोल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वह दोनों देशों के बीच फिर से कूटनीति शुरू होने की झूठी उम्मीद पाले हुए है. दक्षिण कोरिया की सेना ने बीते वीकेंड पर कहा था कि उसने उत्तर कोरिया को कुछ लाउडस्पीकर हटाते हुए देखा है. यह दावा तब आया जब दक्षिण कोरिया ने तनाव कम करने के लिए अपनी सीमा पर लगे प्रचार प्रसार वाले लाउडस्पीकर हटाए थे.
हालांकि, किम यो जोंग ने उत्तर कोरिया के पिछले बयानों को दोहराते हुए कहा कि उनका देश अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ रुकी हुई बातचीत को फिर से शुरू करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता. उन्होंने दोनों देशों के आगामी संयुक्त सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरिया के प्रति उनकी शत्रुता का सबूत बताया. दक्षिण कोरिया की सेना ने तब यह नहीं बताया था कि उसने उत्तर कोरिया को किन स्थानों पर लाउडस्पीकर हटाते देखा. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया के नागरिक क्षेत्रों से दिखने वाले उत्तर कोरिया के लाउडस्पीकर अभी भी मौजूद हैं.
‘हम लाउडस्पीकर नहीं हटाने वाले’
मंगलवार को दक्षिण कोरिया के नए उदारवादी राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने एक कैबिनेट बैठक में उत्तर कोरिया के कथित कदम को ‘पारस्परिक जवाब’ बताया था. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि दोनों देश धीरे-धीरे संवाद और संचार को फिर से शुरू कर सकते हैं. लेकिन किम यो जोंग ने ली की सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘हमने कभी भी सीमा पर लगे लाउडस्पीकर नहीं हटाए और न ही हटाने की इच्छा रखते हैं.’
पुतिन-ट्रंप मीटिंग पर क्या कहा?
किम ने ट्रंप-पुतिन मीटिंग से जुड़ी उन अटकलों को भी खारिज कर दिया, जिसके मुताबिक उत्तर कोरिया रूसी राष्ट्रपति पुतिन के जरिए अमेरिका तक कोई संदेश भेजना चाहता है. उन्होंने कहा, ‘हमें अमेरिका को कोई संदेश क्यों भेजना चाहिए?’ उत्तर कोरिया ने 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस को अपनी विदेश नीति का केंद्र बनाया है. उसने रूस को हजारों सैनिकों और हथियारों की आपूर्ति की है. रूसी और उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया के अनुसार, किम जोंग उन और पुतिन ने हाल ही में फोन पर बात की और दोनों देशों के बढ़ते संबंधों पर चर्चा की.
सारांश:
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दक्षिण कोरिया को “सपने देखना बंद करो” कहकर चेतावनी दी और अमेरिका पर भी उत्तर कोरिया के आंतरिक मामलों में दखल देने का आरोप लगाया। किम यो-जोंग ने साफ किया कि उत्तर कोरिया अपनी सुरक्षा और हितों के लिए सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।