नई दिल्ली22 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स में काफी व्यस्त हैं. बहुत जल्द आप उन्हें हॉरर और एक्शन फिल्मों में देख पाएंगे. वहीं दूसरी ओर, वह ‘द केरल स्टोरी’ को मिले 2 राष्ट्रीय पुरस्कारों का जश्न भी मना रही हैं. बता दें, इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी और इसे सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड मिला है.

सवाल: ‘द केरल स्टोरी’ के 2 नेशनल अवॉर्ड जीतने पर हो रही आलोचना पर क्या कहेंगी?

जवाब: मुझे लगता है कि सभी इंसानों की सोच अलग होगी. ये कोई AI नहीं है सभी एक तरह सोच रखेंगे. फिल्म मेकिंग एक आर्ट है, ये कोई नंबर नहीं है कि 2+2= 4 हो जाएगा. तो ये किसी को बहुत पसंद आई होगी तो किसी को नहीं भी पसंद आई होगी. तो कहने का मतलब ये है कि हम लोगों की सोच को नहीं बदल सकते. अब फिल्म को इतने सारे लोगों का प्यार मिला कि वर्ल्डवाइड इसे पसंद किया गया, लेकिन उनमें से कुछ तो लोग होंगे ही ऐसे जिन्हें ये पसंद नहीं भी आई होगी.

सवाल: फिल्म की लीड एक्ट्रेस होने के नाते आपको नहीं लगा कि आपको भी नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था?

जवाब: सच कहूं तो जो भी अवॉर्ड फिल्म जीती, मैं उसमें शामिल हूं. मुझे अब तक जीतने भी अवॉर्ड मिले, मैंने कभी नहीं कहा कि वे सिर्फ मेरा अवॉर्ड है, बल्कि वो सबका अवॉर्ड है. वैसे मैं बहुत खुद हूं कि ‘द केरल स्टोरी’ के 2 नेशनल अवॉर्ड मिले. ये फिल्म हमारी फिल्म है और सबसे बड़ी ये है कि लोगों ने भी इस फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी प्रमोट किया. कुछ ने तो पोस्टर पकड़कर रेलवे स्टेशन पर खड़े रहे तो ये अवॉर्ड हम सबका का है और मेरी इतनी छोटी सोच नहीं है कि मुझे अपने लिए अवॉर्ड के बारे में सोचूं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *