नई दिल्ली 25 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बिग बॉस 19 में एक संगीत जगत का चर्चित नाम कंटेस्टेंट बनकर एंट्री लेने वाला है. वह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने परिवार के खिलाफ बयान दिया था. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने डिप्रेशन के बारे में बताया था. उन्होंने माता-पिता पर भाई अरमान मलिक से दूरी बढ़ाने का आरोप मढ़ा था. हालांकि, पोस्ट डिलीट करने के बाद मीडिया से परिवार को परेशान न करने की गुहार लगाई.

अमाल मलिक ने परिवार से दूर जाने की वजह बताई. दरअसल, वह अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करना चाहते थे. हालांकि, अमाल मलिक ने पिछले महीने अपने ताऊ और मशहूर संगीतकार अनु मलिक पर अटैक किया. उन्होंने अनु मलिक पर अपने पिता डब्बू मलिक के करियर को खराब करने का आरोप लगाया, जिसकी वजह से उनके पिता अवसाद में चले गए थे. नतीजतन, ताऊ जी के साथ अमाल का रिश्ता भी खराब हो गया था.

10वीं के बाद शुरू किया करियर
अमाल मलिक, डब्बू मलिक के बड़े बेटे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से की थी. उन्होंने फिल्म के तीन गाने कंपोज किए थे. वे फिल्म ‘एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ के खूबसूरत गाने कंपोज करने के बाद लोकप्रिय हुए थे. उन्होंने 8 साल की उम्र से संगीत की तालीम लेनी शुरू कर दी थी. उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक से संगीत की पढ़ाई की थी. वे भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी कुशल हैं. उन्होंने 10वीं करने के बाद अपने करियर की शुरुआत कर दी थी.

कई फिल्मों के गाने किए कंपोज
अमाल मलिक ने 2014 में म्यूजिक कंपोजकर के रूप में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ के लिए तीन गाने और ‘खूबसूरत’ के लिए एक गाना कंपोज किया. उन्होंने 2017 में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के लिए दो गाने रचे, जिनमें से उन्होंने श्रेया घोषाल के साथ ‘आशिक सरेंडर हुआ’ गाया. अमाल मलिक ने ‘नूर’ के सभी गाने कंपोज किए और तुलसी कुमार के साथ एक गाना भी गाया. वे ‘गोलमाल अगेन’ के लिए दो गाने और ‘मुबारकां’ के लिए दो कंपोज कर चुके हैं. अमाल मलिक ने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए भी एक गाना तैयार किया, जिसके लिए उन्हें 2019 में IIFA का बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का पुरस्कार मिला.

सारांश:
‘बिग बॉस 19’ के एक कंटेस्टेंट ने सलमान खान की फिल्म से डेब्यू किया था। उन्होंने एक गाने के लिए आईफा अवॉर्ड भी जीता और परिवार पर दिए बयान को लेकर विवादों में घिर गए थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *