नई दिल्ली 25 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). संजू सैमसन पुरानी लय में लौट आए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केरल क्रिकेट लीग में शतक जड़कर एशिया कप के लिए प्लेइंंग इलेवन में शामिल होने की दावेदारी ठोक दी है. संजू ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से शतक जड़ा. उन्होंने 16 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की जबकि 42 गेंदों पर शतक पूरा किया. संजू इस मैच में ओपनिंग में उतरे थे. इससे पहले वह मिडिल ऑडर में उतरे थे जहां उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया था. एरिज कोल्लम सेलर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 236 रन बनाए. संजू की टीम ने 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती 6 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन बनाकर टूर्नामेंट का रिकॉर्ड बनाया. केसीएल के इस सीजन में यह किसी भी बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर है.
गिल की वापसी से संजू की ओपनिंग में जगह मिलना मुश्किल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत की 15 सदस्यीय एशिया कप टीम में चुना गया है. यह टूर्नामेंट 9 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा.फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप के लिए संजू सैमसन को टीम में जगह तो मिली है लेकिन उनका प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल दिख रहा है. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी जगह मिली है. गिल के आने से संजू सैमसन के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, जो पिछली सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. गिल को अगर प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वह ओपनिंग में ही उतरेंगे.ऐसे में सैमसन को मिडिल ऑर्डर में उतरना पड़ सकता हैअलेप्पी रिपल्स के खिलाफ 13 रन ही बना सके संजू
संजू सैमसन 23 अगस्त को कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलने उतरे थे.वह अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे.सैमसन मिडिल ऑर्डर में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 22 गेंदों में 13 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकला था.
मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन का रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में मिडिल ऑर्डर में अभी तक 5 या उससे नीचे सिर्फ 7 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान वह कुल 93 रन बनाने में रहे हैं. उनका सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 30 रन है.
सारांश:
एशिया कप से पहले खेले गए KCL T20 मैच में संजू सैमसन ने 42 गेंदों में शानदार शतक जमाया। उनकी तूफानी पारी से गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई।