नई दिल्ली 25 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . गोविंदा और सुनीता आहूजा बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. इन दिनों दोनों एक बार फिर से तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों छाए हुए हैं. हालांकि, इस कपल ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन एक्टर के मैनेजर ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया. इस बीच गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना आहूजा ने अपने पैरेंट्स के तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में टीना आहूजा ने पैंरेंट्स गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए उनके तलाक की खबरों को बेबुनियाद बताया. प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ये सब अफवाहें हैं. जब उनसे पूछा गया कि इस तरह की खबरें बार-बार सामने आने पर वह कैसी प्रतिक्रिया देती हैं तो टीना ने कहा, ‘मैं ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देती हूं.’
पैरेंट्स के तलाक की खबरों पर टीना ने किया रिएक्ट
जब पूछा गया कि उनके माता-पिता इस तरह की लगातार होने वाली चर्चाओं को कैसे हैंडल करते हैं, तो टीना आहूजा ने जवाब दिया, ‘क्या बोलूं मैं? वह (पिता गोविंदा) तो अभी देश में भी नहीं हैं. टीना ने आगे कहा, ‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतना अच्छा परिवार मिला है. मीडिया, फैंस, अपने चाहने वालों से जो प्यार और समर्थन मिल रहा है, उसके लिए मैं सच में आभारी हूं.’
मैनेजर ने तलाक की खबरों को बताया अफवाह
हाल ही में गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कपल के तलाक की खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया. उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि, ‘तलाक से जुड़ी जो खबरें सामने आई हैं, वे पुरानी घटनाओं पर आधारित हैं और फिलहाल कपल के बीच सब कुछ ठीक है.’ उन्होंने आगे बताया कि यह साल 2024 वाला ही केस है, जो सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में दाखिल किया था, लेकिन अब मामला सुलझ चुका है.
क्या कपल के बीच सबकुछ है ठीक?
गोविंदा के मैनेजर ने कहा, ‘यह पुराना मामला है जो फिर से ताजा खबर की तरह फैल रहा है. कोई नई बात नहीं हुई है. कपल के बीच लगभग सब कुछ सुलझ गया है. चिंता की कोई बात नहीं है. हम जल्द ही आधिकारिक बयान भी जारी करेंगे. क्या आपने गोविंदा को इसके बारे में बोलते देखा है? फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया में लोग गलतफहमी और भ्रामक जानकारी का फायदा उठाते हैं. कोई मूर्ख व्यक्ति इस विवाद से फायदा उठाना चाहता है.’
सारांश:
गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों पर उनकी बेटी टीना आहूजा ने चुप्पी तोड़ी। टीना ने सामने आकर सच बताया और इन खबरों पर अपना बयान दिया।