नई दिल्ली 25 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो )  भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद उनको टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने लगातार वापसी की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. आखिरकार रविवार 24 अगस्त को अपने दशक लंबे करियर पर विराम लगाने का फैसला लिया. पुजारा को उनकी अनुशासन के लिए जाना जाता है. इसका खामियाजा उनकी पत्नी पूजा को उठाना पड़ चुका है. विदेशी दौरे पर उनका मैच से पहले फोकस ना शिफ्ट हो जाए इसलिए 6 महीने की छोटी बच्ची के साथ पत्नी को रहने के लिए दूसरी जगह देखने को कह दिया था.

द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा ने एक खास घटना का जिक्र किया था. उन्होंने बताया कि कैसे पुजारा ने 2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनसे अलग होटल रूम लेने को कहा. यह ऐसी बात थी जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हो गया था. हालांकि इसके बाद मुकाबले में पुजारा ने सेंचुरी ठोकी थी और पत्नी पूजा सबकुछ भुलाकर उनके साथ खड़ी हो गईं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट की तैयारी पर ध्यान लगाने के कारण था उन्होंने पत्नी पूजा को 6 महीने की छोटी बच्ची के साथ किसी और होटल में जाने कह दिया था क्योंकि वो उनके साथ रहने से खेल पर फोकस नहीं कर पाते.

पूजा ने बताई थी पूरी घटना

चेतेश्वर पुजारा हमेशा से ही बहुत ज्यादा अनुशासन में रहे हैं. पूजा ने इस घटना को द लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में बताया था. पुजारा ने टेस्ट मैच से पहले ध्यान लगाने की वजह से बीवी को उनके साथ ना रहने को कहा था. पुजारा ने पूजा से कहा था देखिए मैच में अभी 3 दिन बाकी है तो आपके पास 24 घंटे का समय है अपने लिए रहने के लिए कहीं और घर …कमरा देख लीजिए. आपके मेरे साथ होटल में रहने से ध्यान नहीं लगा पाउंगा. मुझे अपने मैच की तैयारी के लिए एक अलग रूम चाहिए.”

पूजा ने इस पर उनसे कहा था ये अंजान शहर है और मेरे साथ 6 महीने की बच्ची है. आखिर मैं अपने रहने का इंतजाम यहां कैसे कर पाउंगी. हम आपको तंग नहीं करेंगे तो जबतक दूसरा कमरा नहीं मिल जाता हमें साथ रहने दीजिए. पुजारा किसी भी हार में नहीं माने और उनको बड़ी मुश्किल से पास में ही एक रहने के लिए घर का इंतजाम करना पड़ा. उन्होंने पास में एक किराए का अपार्टमेंट ढूंढ लिया और बच्चे के साथ कुछ दिनों के लिए वहां चली गईं.

बीवी को तकलीफ पहुंचाकर उनको अच्छा नहीं लग रहा था लेकिन वो खेल पर ध्यान लगाना चाहते थे. इसका फायदा भी मिला और पुजारा ने अगले मैच में शतक बनाया. जब पति ने सेंचुरी ठोकी तो पूजा सबकुछ भूल गईं. इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, “मैंने कहा था कि यह काम करेगा.”

सारांश:
क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पत्नी को 6 महीने की बच्ची के साथ घर छोड़ने का आदेश दिया और 24 घंटे के भीतर नया घर ढूंढने के लिए कहा।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *