नई दिल्ली 26 अगस्त 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : मैदान पर भले ही 11 खिलाड़ी खेलते हो, लेकिन पर्द के पीछे कई जांबाज मेहनत करते हैं. टीम के साथ हर सुख-दुख में कोचिंग स्टाफ का अहम रोल होता है. असल मायनों में यही लोग रीढ़ की हड्डी होते हैं. भले ही उनकी मेहनत पर कैमरा नहीं चमकता, लेकिन सपोर्ट स्टाफ के रोल के बिना खिलाड़ी मैदान पर लड़ भी नहीं सकते. ऐसे ही पर्द के पीछे के एक हीरो की टीम इंडिया से विदाई हो चुकी है.
राजीव कुमार का कॉन्ट्रैक्ट खत्म
यहां बात हो रही है राजीव कुमार की, जो भारतीय क्रिकेट के साथ बतौर मसाज थैरेपिस्ट (masseur) बीते नौ साल से जुड़े थे. राजीव कुमार ने कई वर्ल्ड कप, एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का साथ दिया. विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या सरीखे दिग्गज क्रिकेटर्स को दर्द से उबारा. अब उनकी भारतीय ड्रेसिंग रूम से विदाई हो चुकी है.
कौन हैं राजीव कुमार?
मैच के दौरान राजीव कुमार को अपनी खास गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ बाउंड्री रोप के पास टहलते देखा जा सकता था. दिन खत्म होने के बाद खिलाड़ी अपनी अकड़ती और दर्द करती मांसपेशियों को आराम देने के लिए सबसे पहले उन्हीं की ओर रुख करते थे. सेशन के बाद राजीव खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक बनाना शुरू करते थे. वह उस टीम का हिस्सा थे जो मैदान के चारों कोनों पर बाउंड्री रोप के बाहर तैनात रहते थे ताकि फील्डिंग के दौरान टीम की मदद कर सके और यह सुनिश्चित कर सके कि उन्हें बाउंड्री के पार गई गेंदों को वापस न लेना पड़े. इस तरह फील्डर तरोताजा रहते थे और ओवर रेट भी नियंत्रित रहता था.
शमी और ईशांत शर्मा से थी अच्छी दोस्ती
राजीव कुमार का टीम के तेज गेंदबाजों के साथ बेहतरीन तालमेल था. 2019 में मोहम्मद शमी ने ईशांत शर्मा और राजीव कुमार के साथ जन्मदिन मनाती तस्वीरें शेयर की थी. कुमार का जन्मदिन 1 सितंबर को आता है जबकि ईशांत शर्मा 2 सितंबर और शमी 3 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं.
सपोर्ट स्टाफ के कई मेंबर पहले ही हटाए गए
इससे पहले भारतीय टीम ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, टीम मसाजर अरुण कनाडे और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को टीम से अलग कर दिया था. देसाई को पद पर बने रहने का विकल्प दिया गया था, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया था. फील्डिंग कोच टी दिलीप की भी सेवाएं खत्म कर दी गई थी, लेकिन फिर बाद में एक साल के लिए उनका करार बढ़ा दिया गया.