नई दिल्ली 01 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो )  ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का बीते रविवार को कैंसर से लंबी जंग के बाद निधन हो गया. उन्होंने सीरियल पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार अदा किया था. एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन के बाद अंकिता उन्हें याद कर भावुक हो उठीं. उन्होंने एक्ट्रेस के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. अंकिता ने कहा कि उनकी को-स्टार प्रिया मराठे उनकी सबसे पहली दोस्त थीं.

अंकिता लोखंडे ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी संवेदनाएं साझा कीं. अभिनेत्री ने अपने दुख को व्यक्त करते हुए लिखा, ‘प्रिया ‘पवित्र रिश्ता’ से मेरी पहली दोस्त थी. मैं, प्रार्थना और प्रिया… हमारा छोटा सा गैंग… जब हम साथ होते थे तो हमेशा बहुत अच्छा लगता था. प्रिया, प्रात्स और मैं एक-दूसरे को प्यार से मराठी में ‘वेदी’ कहते थे, और वह बंधन असल में खास था…’

अंकिता ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

अंकिता लोखंडे ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी दोस्त प्रिया मराठे को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि प्रिया हमेशा उनके अच्छे और बुरे वक्त में साथ खड़ी रहीं. अंकिता ने कहा, “वो मेरे खुशियों के दिनों में मेरे साथ थीं और जब मैं मुश्किल में थी तो मुझे संभालती थीं. जब भी मुझे उनकी जरूरत पड़ी, उन्होंने कभी साथ नहीं छोड़ा. गणपति बप्पा के दौरान वो हमेशा गौरी महा आरती में मौजूद रहती थीं. इस साल मैं वहां उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करूंगी… प्रिया, तुम्हारी बहुत याद आएगी.”

अंकिता ने आगे लिखा कि प्रिया बहुत ही मजबूत इंसान थीं. उन्होंने हर मुश्किल का सामना हिम्मत से किया. लेकिन आज उनके ना होने से दिल टूट गया है. उन्होंने कहा कि प्रिया का जाना ये सिखाता है कि हम कभी नहीं जान पाते कि किसी की मुस्कान के पीछे कितनी बड़ी लड़ाई छुपी होती है. इसलिए हमेशा लोगों के साथ दयालु रहना चाहिए.

अंकिता ने अपने संदेश को खत्म करते हुए लिखा, “प्रिया, मेरी प्यारी दोस्त, तुम हमेशा मेरी यादों और दिल में जिंदा रहोगी. तुम्हारे साथ बिताया हर पल, हर हंसी और हर आंसू मेरे लिए अमूल्य है. जब तक हम फिर से मिलें… ओम शांति.”

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *