नई दिल्ली 01 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . भारतीय क्रिकेट टीम जब भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला खेलने उतरती है तो रोमांच चरम पर होता है. टूर्नामेंट कोई भी हो लड़ाई दोनों ही टीम के लिए नाक की ही होती है. ऐसे मौके पर पिछले कुछ सालें में एक खिलाड़ी ऐसा है जो हमेशा ही टीम इंडिया के लिए चट्टान की तरह खड़ा नजर आता है. विराट कोहली के नाम से पूरा पाकिस्तान दहशत में रहता है. किसी भी मैच में वो पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही जांबाज की तरह लड़ते हैं और टीम को जीत तक पहुंचाकर दम लेते हैं. एशिया कप में 2012 में उन्होंने एक ऐसी ही पारी खेली थी जिसे हमेशा याद रखा जाता है. आन की लड़ाई में उन्होंने 183 रन ठोक डाले थे.
भारतीय फैंस के लिए 2012 में मीरपुर में हुआ मुकाबला वह मैच है जिसे विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहचान बनाई थी. 330 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कुछ खास की जरूरत थी और कोहली ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन वनडे पारियों में से एक खेली. उन्होंने 148 गेंदों में 183 रन बनाए पाकिस्तान के गेंदबाजों को शानदार ड्राइव, फ्लिक और जबरदस्त इरादे से ध्वस्त कर दिया.
रोहित के साथ मिलकर दिया जख्म
सचिन के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम को लगा वो मैच में वापसी कर लेंगे. मैदान पर उतरे रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर ऐसा साझेदारी कर डाली जिसने मैच को पूरी तरह से उसकी पकड़ से दूर कर दिया. रोहित और विराट के बीच तीसरे विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी ने पड़ोसी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. 68 रन बनाकर रोहित आउट हुए लेकिन जब भारत का स्कोर 305 रन हो चुका था. जीत के लिए महज 25 रन बचे थे.
विराट कोहली की यादगार पारी
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की एशिया कप की पारी को उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारी में गिना जाता है. 211 मिनट तक मैदान पर डटकर 148 बॉल का सामना करते हुए 22 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने 183 रन बना डाले थे. स्ट्राइक रेट भले ही 123 का था लेकिन पाकिस्तान को झटका 440 वोल्ट का लगा. टीम इंडिया ने 47.5 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
बेकार गई थी पाकिस्तानियों की सेंचुरी
भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने टीम के दोनों ओपनर मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद की शतकीय पारी की बदौलत पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. पहले विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी के बाद नासिर 112 रन बनाकर आउट हुए और हफीज 105 रन बनाकर वापस लौटे. यूनिस खान ने भी इस मैच में फिफ्टी ठोकी थी.