पंजाब 01 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई इस दुख की घड़ी में परमात्मा से प्राथना कर रहा है। वहीं इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने इस आपदा पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर लिखा कि “पंजाब में आई बाढ़ से हुई तबाही बेहद दिल दहला देने वाली है। मैं सभी प्रभावित लोगों के लिए शक्ति और प्रार्थनाएं भेजता हूं। इसी के साथ मैं हर संभव मदद करूंगा। बाबा जी सभी को आशीर्वाद दें और सुरक्षित रखें।”

संजय दत्त का यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनके इस भावुक पोस्ट की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएंगे।