नई दिल्ली 03 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . शांति प्रिया 90 के दशक जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. बॉलीवुड में अपनी मासूमियत और एक्टिंग के दम पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आते हुए हिंदी सिनेमा में कदम रखा. अक्षय कुमार के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत की और अपने समय में कई बड़े सितारों के साथ भी वह काम कर चुकी हैं.

शांति प्रिया ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘सौगंध’ से किया था. इस फिल्म में उनके हीरो थे अक्षय कुमार, जो खुद भी इसी फिल्म से बतौर लीड हीरो डेब्यू कर रहे थे. सौगंध उस दौर में ज्यादा सफल नहीं हो पाई, लेकिन इस फिल्म से शांति प्रिया को पहचान मिली. अक्षय कुमार आज जहां बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में गिने जाते हैं, वहीं शांति प्रिया कुछ समय बाद एक्टिंग से दूर हो गई थीं.

लोगों ने खूब मारे थे ताने

शांति प्रिया ने अप्रैल 2025 में अपना सिर मुंडवा लिया था. उनका उठाया गया ये कदम फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला था. कुछ महीने पहले ही शांति प्रिया ने अपनी कई फोटोज शेयर की थीं, इन फोटोज में उनका बाल्ड लुक नजर आया था. अपने दिवंगत पति सिद्धार्थ रॉय को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने उनका ब्लेजर भी पहना था, लेकिन उस वक्त लोगों ने उनसे कहा था कि वह ये सब लोगों का ध्यान अपनी ओर करने के लिए कर रही हैं. उन्होंने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने गंजा होने जैसा कदम क्यों उठाया था.
ये थी सिर मुंडवाने की असली वजह

शांति प्रिया ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था. उन्होंने कहा, ‘अक्सर लोग हाइलाइट्स कराते हैं और बाल भी कटवाते हैं. ऐसे में मैंने सोचा कि ये क्यों नहीं, जब पुरुष ऐसा कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते हैं. वे बाल बढ़ाते हैं तो स्टाइल नहीं रखते हैं तो स्टाइल, बाल वापस उग आएंगे.मैंने बस यही सोचकर अपना ऐसा लुक ट्राई किया था. एक्ट्रेस ने अपनी इस लुक में फोटो भी शेयर की थी.

बता दें कि अब शांति 25 साल बाद कमबैक कर रही हैं. वर्षा भरत की बैडगर्ल 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है.इस फिल्म में शांति प्रिया मां के रोल में नजर आएंगी. शांति प्रिया ने अपने करियर में ‘मेरे सजना साथ निभाना’ (1992) में जैकी श्रॉफ और जया प्रदा के साथ काम किया. इस फिल्म में उनकी सादगी और अभिनय ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. जैकी श्रॉफ जैसे स्टार के साथ काम करना उनके करियर के लिए बड़ा मौका था.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *