03 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : हाल में ही वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसमें तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस सीरीज को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने बातचीत की और गाली-गलौज देने पर भी रिएक्ट किया.
‘डू यू वाना पार्टनर’ सीरीज की कहानी दो लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहती हैं और इसके लिए उन्हें निवेशकों की जरूरत होती है.
गाली-गलौज का इस्तेमाल
‘डू यू वाना पार्टनर’ में श्वेता तिवारी भी शामिल हैं, जिनका किरदार लैला नाम की दबंग महिला गैंगस्टर का है. अपने किरदार को सजीव बनाने के लिए उन्हें अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी करना पड़ा.
कैसे निभाया ये रोल
इस सीन को करते समय श्वेता को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तब तमन्ना भाटिया ने आगे बढ़कर उनकी मदद की, जिसे श्वेता कभी नहीं भूलेंगी.
तमन्ना भाटिया ने की मदद
श्वेता तिवारी ने सीन को याद करते हुए बताया, “सीरीज में एक सीन है, जिसमें मुझे खूब अभद्र भाषा का प्रयोग करना था. इसे करते समय मैं वास्तव में कांप रही थी. सबके सामने ऐसा करना मेरे लिए सहज नहीं था. मैं कोशिश कर रही थी, लेकिन मुझसे हो नहीं रहा था. तभी, तमन्ना भाटिया आगे आईं और मेरा हाथ पकड़कर जोर-जोर से डायलॉग बोलने लगीं.”
श्वेता त्रिपाठी ने कहा ये
तमन्ना भाटिया ने श्वेता को सीन पूरा करने के लिए प्रेरित किया और मुश्किल समय में उनका साथ दिया. श्वेता ने बताया कि तमन्ना की वजह से ही वह यह सीन कर पाईं और इस मदद को वह कभी नहीं भूलेंगी. श्वेता ने कहा कि यह सीरीज बहुत ही रोचक है और दर्शकों को बहुत पसंद आएगी.
सीरीज के बारे में
यह सीरीज धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है, जिसके निर्माता करण जौहर, अदार पूनावाला और अपूर्व मेहता हैं. इसका निर्देशन कॉलिन डी’कुन्हा और अर्चित कुमार ने किया है. इसकी पटकथा नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है. शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार सीरीज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. ‘डू यू वाना पार्टनर’ का प्रीमियर 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.