नई दिल्ली 04 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावरिक्स को यूपी टी20 लीग के पहले क्वालीफायर में हार का सामना करना पड़ा है.मेरठ का सामना काशी रुद्राक्ष से था. जहां उसे 5 रन के नजदीकी अंतर से हार मिली. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रिंकू सिंह ने अंत तक संघर्ष किया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मेरठ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी.तब रिंकू भी क्रीज पर थे. लेकिन रिंकू इस दौरान ऐसी गलती कर बैठे जिससे उनकी टीम को हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस मैच में तेज पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की मंजिल पर नहीं पहुंचा सके. मेरठ मावरिक्स के सामने 167 रन का टारगेट था. लेकिन टीम की शुरुआत खास नहीं रही. मेरठ ने तीन रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया.स्वास्तिक चिकारा ने 32 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. ऋतुराज शर्मा ने 65 रन की पारी खेली जरूर लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को बल्लेबाजी का मौका उस समय मिला जब उनकी टीम 100 रन पर अपना तीन विकेट गंवा चुकी थी. 13.4 ओवर का खेल खत्म होने के बाद रिंकू ने क्रीज पर कदम पर रखा.
रिंकू ने 23 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली
रिंकू सिंह ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 40 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े.रिंकू सिंह के क्रीज पर कदम रखते उनके फैंस खुश हो गए थे. क्योंकि तब मेरठ मावरिक्स को आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी. रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 3 गेंद पर 10 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद एक फुलटॉस गेंद पर ऐसा शॉट खेल बैठे, जो उन्हें नहीं खेलनी चाहिए थी. इस गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे और टीम हार की दहलीज पर पहुंच गई.
काश रुद्राक्ष ने 166 रन बनाए
इससे पहले काशी रुद्राक्ष ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. कप्तान करण शर्मा ने 26 गेंदों पर 43 रन की शानदार पारी खेली. काशी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाए.काशी ने इस जीत से फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उसका सामना क्वालीफायर 2 की विजेता से होगा.