नई दिल्ली 04 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब तक इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे सीजन को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बना हुआ है. चौथे सीजन के लिए काम चल रहा है, लेकिन क्राइम माफिया ड्रामा को अब एक फुल-लेंथ फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर लाया जा रहा है. एक्टर और को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने पिछले साल अक्टूबर में इसकी घोषणा करते हुए एक वीडियो जारी किया था. अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की घोषणा की थी और अब खबर है कि अगले हफ्ते मुंबई के फिल्म सिटी में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है. फिल्म में एक बार फिर से पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अली फजल और दिव्येंदु फिल्म में नजर आने वाले हैं.
अगले हफ्ते से शुरू होगा शूटिंग
मिड-डे के सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते फिल्म सिटी, मुंबई में शुरू होगी. शुरुआत में निर्देशक गुरमीत सिंह पंकज त्रिपाठी (कलीन भैया) और अभिषेक बनर्जी (कंपाउंडर) के सीन्स पर फोकस करेंगे. वहीं, सितंबर के आखिर तक अली फजल और श्वेता त्रिपाठी शर्मा भी टीम से जुड़ेंगे. मुंबई में शूटिंग पूरी होने के बाद अक्टूबर में प्रोडक्शन उत्तर प्रदेश शिफ्ट होगा. दिसंबर तक यूपी में शूटिंग चलेगी, जिसमें कई एक्शन सीक्वेंस और कहानी के महत्वपूर्ण पल फिल्माए जाएंगे.
2018 में आया था ‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन
2018 में रिलीज हुई सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने अपनी जबरदस्त कहानी और यादगार किरदारों जैसे ‘कालीन भैया’, ‘गुड्डू’, और ‘बबलू’ से दर्शकों का दिल जीता. इसका पहला सीजन तुरंत हिट हो गया और कोरोना महामारी के दौरान दूसरा सीजन भी खूब पसंद किया गया. तीसरे सीजन ने फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ाया. अब मिर्जापुर: द फिल्म के साथ यह फ्रेंचाइजी नया इतिहास रचने को तैयार है.
फरहान अख्तर को भरोसा फिल्म करेगी धमाल
एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर्स रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा, ‘मिर्जापुर को बड़े पर्दे पर लाना हमारे लिए ऐतिहासिक कदम है. तीन सीजन्स में इस फ्रेंचाइजी ने अपनी कहानी और किरदारों जैसे कालीन भैया, गुड्डू भैया और मुन्ना भैया से फैंस का दिल जीता है. हमें विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को मिर्जापुर की दुनिया में पहले से कहीं ज्यादा डुबो देगी.’