04 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बीजिंग की ठंडी शाम और कैमरों की चमक के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक ऐसा बयान दिया, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है. पुतिन ने साफ कहा कि अगर हालात बने तो वे यूक्रेन युद्ध को बातचीत से खत्म करना चाहते हैं. लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी- अगर डायलॉग फेल होता है, तो रूस ‘हथियारों के दम पर’ अपने मकसद पूरे करेगा. बुधवार को चीन की राजधानी में पत्रकारों से बातचीत में पुतिन ने कहा, ‘अगर कॉमन सेंस हावी रहा तो इस टकराव को बातचीत से खत्म किया जा सकता है. मौजूदा हालात देखकर मुझे लगता है कि अमेरिका की ट्रंप सरकार भी सच में कोई हल निकालना चाहती है.’
पुतिन ने अमेरिका की भूमिका को भी अहम बताते हुए कहा कि हाल के राजनयिक प्रयास एक ‘उम्मीद की किरण’ हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा- ‘अगर हालात सुधरे तो अच्छा, वरना हमें अपने सभी लक्ष्य हथियारों के दम पर हासिल करने होंगे.’ रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को सीधे मॉस्को आकर शांति वार्ता करने का न्योता भी दिया. हालांकि अभी तक ऐसी कोई बैठक नहीं हो पाई है. पुतिन ने साथ ही यह भी साफ कर दिया कि कुछ मुद्दे उनकी नजर में ऐसे हैं, जिन पर समझौता नहीं हो सकता है.
पुतिन की क्या हैं शर्तें
- डोनबास क्षेत्र रूस के हाथ से वापस नहीं जाएगा.
- यूक्रेन को नाटो में शामिल होने का विचार छोड़ना होगा.
- रूस-भाषी लोगों के साथ ‘भेदभाव’ तुरंत खत्म किया जाए.
रूस-यूक्रेन लाइव अपडेट
- यूक्रेनी सैनिक ने करीब से मारी गोली: यूक्रेन के मोर्चे से सामने आई एक घटना में यूक्रेनी सैनिक ने खुद को ‘दोस्ताना’ दिखाकर दो रूसी सैनिकों के करीब पहुंचा और फिर अचानक नजदीक से गोली मार दी।.रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने उसे खतरा न मानकर लापरवाही दिखाई और इसी दौरान उन पर घात लगाकर हमला हुआ.
- बेलगोरोद पर नई पाबंदियां: रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में ड्रोन हमलों की बढ़ती आशंका के बीच प्रशासन ने सूचना साझा करने पर सख्त पाबंदियां लगा दी हैं. गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लाडकोव ने कहा कि अब इंटरनेट या सार्वजनिक मंच पर सेना की तैनाती, हथियारों या नागरिक ढांचे से जुड़ी कोई जानकारी साझा करना मना होगा. यूक्रेन की सीमा से सटे इस इलाके से रूस अक्सर हमले करता रहा है.
- ब्रिटेन का ऐलान- यूक्रेन को हर हाल में सहयोग: ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने कहा है कि युद्धविराम और शांति समझौते की स्थिति में यूक्रेन को आसमान, समुद्र और जमीन सुरक्षित करने में पूरा सहयोग दिया जाएगा. उन्होंने पेरिस में होने वाली उच्चस्तरीय बैठक से पहले यह बयान दिया.
- ट्रंप की नई चेतावनी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को बातचीत की मेज तक लाने की कोशिश की है, लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रगति नहीं हुई तो रूस पर नए आर्थिक कदम उठाए जाएंगे. ब्रिटेन ने भी इसी दिशा में दबाव बढ़ाते हुए कहा है कि ‘जब्त किए गए 1 अरब पाउंड के रूसी संसाधन अब यूक्रेन की सैन्य मदद में इस्तेमाल होंगे.’