नई दिल्ली 04 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). अपनी दमदार एक्टिंग और हैंडसम पर्सनालिटी से आशीष कपूर ने टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. ‘सात फेरे’ और ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसे शोज से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. कई टीवी शो में नजर आ चुके एक्टर आशीष कपूर को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, एक्टर पर रेप का गंभीर आरोप लगा है.
आशीष कपूर का जन्म और परवरिश दिल्ली में हुई. उनकी पढ़ाई के दिनों से ही उनका झुकाव एक्टिंग की ओर था. दिल्ली में रहते हुए उन्होंने मॉडलिंग और थियेटर में काम किया. मॉडलिंग से उन्हें काफी पहचान मिली और इसके बाद उन्होंने मुंबई आने का सपना देखा और टीवी की दुनिया में अपनी जड़े जमाने की कोशिश की. जिस वक्त वह मायानगरी पहुंचे तो शुरुआत में उन्होंने काफी संघर्ष किया था. अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने खुद को साबित किया और अपनी पहचान बनाया.
‘देखा एक ख्वाब’ से’सरस्वतीचंद्र’ तक
आशीष कपूर ने टीवी पर अपना डेब्यू साल 2011 में सीरियल ‘दिल जंगल और भी है’ से किया. हालांकि, उन्हें असली पहचान मिली स्टार प्लस के शो ‘देक बंधु… सावधान’ और फिर सोनी टीवी के ‘ढाई किलो प्रेम’ से.इसके अलावा वह ‘देखा एक ख्वाब’, ‘शशश..फिर कोई है’, सात फेरे और ‘सरस्वतीचंद्र’ जैसे शोज में अपनी भूमिका से धाक जमाते नजर आए. वह शो वारिस में भी नजर आए थे.
ये शो बना था टर्निंग प्वाइंट
इसके अलावा वह कई शोज में नजर आए. उनका करियर टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ लाइफ ओके का शो ‘देवों के देव… महादेव’, जिसमें उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. लेकिन असली लोकप्रियता उन्हें ‘देखा एक ख्वाब’ सीरियल से मिली. इस शो में उन्होंने युवराज उदयवीर सिंह का रोल निभाया था. यह रोल उनके करियर का सबसे बड़ा हिट साबित हुआ. शो के बाद आशीष का नाम हर घर में पहचाना जाने लगा. दर्शकों ने उनके रॉयल अंदाज और दमदार एक्टिंग को खूब पसंद किया.
बता दें किआशीष कपूर उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और टैलेंट से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई. दिल्ली के एक आम लड़के से लेकर टीवी के जाने-माने एक्टर बनने तक का उनका सफर कई युवाओं के लिए प्रेरणा साबित हुआ. लेकिन अब खबर है कि आशीष कपूर को रेप के आरोप में दिल्ली पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान आशिष ने वॉशरूम में उनके साथ दुष्कर्म किया. FIR में शुरुआत में आशीष कपूर, उसके दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अज्ञात लोगों के नाम शामिल है. लेकिन पीड़िता के बयान के मुताबिक सिर्फ आशीष कपूर ने उनके साथ रेप किया है.