नई दिल्ली 05 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . पाकिस्तान ने मेजबान यूएई को हराकर टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान का सामना रविवार को अफगानिस्तान से होगा. पाकिस्तान ने अपने आखिरी लीग मैच में यूएई को 31 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. पाकिस्तान की जीत के हीरो अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां और स्पिनर अबरार अहमद रहे. फखर ने जहां नाबाद 77 रन की पारी खेली वहीं अबरार ने यूएई के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी टीम की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सलमान अली आगा की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तानी टीम इसके बाद एशिया कप में खेलेगी.

पाकिस्तान की ओर से रखे गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम 7 विकेट पर 140 रन ही बना सकी. यूएई की ओर से ओपनर आलीशान शराफू ने सबसे अधिक 68 रन की पारी खेली जबकि कप्तान वसीम और ध्रुव पराशर ने एक समान 18-18 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने अपनी फिरकी के जाल में यूएई के चार बल्लेबाजों को फंसाया वहीं शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज के खाते में एक एक विकेट गया. यूएई में आयोजित हो रहे इस टी20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने फाइनल में पहुंचने से पहले 4 मैच खेले हैं जहां उसे तीन में जीत मिली है. एक मुकाबले में उसे अफगानिस्तान से हार मिली है.पाकिस्तान अंक तालिका में नंबर वन पर रहते हुए फाइनल में पहुंचा है.

फखर जमां ने 44 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमां के 44 गेंदों पर नाबाद 77 और लोअर ऑर्डर में मोहम्मद नवाज के नाबाद 37 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया. ओपनर साहिबजादा फरहान ने 16 रन का योगदान दिया वहीं सैम अयूब ने 11 रन की पारी खेली. विकेटकीपर मोहम्मद हैरिस ने 14 रन का योगदान दिया जबकि हसन नवाज ने 4 रन बनाए. यूएई की ओर से हैदर अली ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए वहीं जुनैद सिद्दिकी, मोहम्मद रोहिद खान और पराशर ने एक एक विकेट लिया.

‘फखर और नवाज ने बेहतरीन खेल दिखाया’
फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, ‘ हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच में कई विकेट गंवा दिए.फखर और नवाज ने बेहतरीन खेल दिखाया. लोग फखर को वो सम्मान नहीं देते जिसके वो हकदार हैं. पिछले 10 सालों से वो मैच विनर रहे हैं. आज गेंद ने सबसे ज्यादा ग्रिप और टर्न लिया. ये कभी 170 रन का विकेट नहीं था, फखर और नवाज़ को श्रेय देना होगा. अबरार एक बेहतरीन गेंदबाज और मैच जिताने वाले गेंदबाज हैं.शाहीन जिस तरह से गेंदबाज़ी कर रहे हैं वो लाजवाब है.हम मैदान पर आते हैं, परिस्थितियों का आकलन करते हैं और उसके अनुसार गेंदबाजों का इस्तेमाल करते हैं.’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *