नई दिल्ली 05 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल्स में से एक है. कोरोना काल में इस शो को दोबारा टीवी पर प्रसारित किया गया था जिससे ये आज की पीढ़ी के बीच भी काफी लोकप्रिय हुआ. 38 साल पहले आए इस शो को दर्शक आज भी यूट्यूब पर ढूंढ-ढूंढ़ कर देखते हैं. इसके सितारों की आज भी चर्चा होती है और फैंस जानना चाहते हैं कि महाभारत की स्टारकास्ट अब कहां और किस हाल में है. महाभारत में माता कुंती के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस नाजनीन बीते 37 सालों से गुमनाम हैं और कोई नहीं जानता की अब वो कहां और किस हाल में जिंदगी बसर कर रही हैं.
नाजनीन ने मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने के बावजूद पौराणिक कथा महाभारत में कुंती का रोल इतने बेहतरीन तरीके से अदा किया था कि उनके चर्चे आज भी होते हैं. उन्होंने किरदार पर शानदार पकड़ से अपने रोल को पर्दे पर जीवंत बना दिया था. छोटे पर्दे से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस नाजनीन का बॉलीवुड से काफी गहरा कनेक्शन है. एक्ट्रेस ने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया था.
जया बच्चन की बहन के रोल में आती थीं नजर
नाजनीन की पहली फिल्म सत्येन बोस के निर्देशन में बनी ‘सारेगामापा’ थी. डायरेक्टर का मानना था कि एक्ट्रेस जया बच्चन की हमशक्ल हैं और यही वजह थी वो अक्सर उन्हें जया की बहन के रोल में कास्ट करते थे. बचपन से ही फेमस होने का ख्वाब लिए जीने वाली नाजनीन का दुख यही था कि वो फिल्मों में टाइपकास्ट हो गई थीं. उन्हें मेकर्स अक्सर बहन या दोस्त के रोल में ही कास्ट करते थे. वो अपने पूरे करियर बस हीरोइनों की सहेली या बहन ही बनती रहीं.
लाइमलाइट से हो गईं दूर
महाभारत से एक्ट्रेस को लाइमलाइट में आने का पहला मौका मिला और कुंती बन उन्होंने इस मौके को खूब भुनाया. वो अपनी पहचान बनाने में सफल रहीं, लेकिन उनकी ये शोहरत ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं थी. कुछ ही समय में वो वापस वहीं पहुंच गईं जहां से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी.
बी-ग्रेड फिल्म में काम करते ही चौपट हो गया करियर
उन्होंने ‘पंडित और पठान’, ‘हैवान’, ‘कोरा कागज’, ‘फौजी’, ‘निर्दोष’, ‘दो उस्ताद’, ‘खुदा कसम’, ‘वक्त की दीवार’, ‘बिन फेरे हम तेरे’, ‘ओ बेवफा’, ‘आदमखोर’ जैसी फिल्मों में काम तो किया, लेकिन कभी साइड एक्ट्रेस की छवि को तोड़ नहीं पाईं. काम न मिलने पर मजबूरन नाजनीन को बी-ग्रेड फिल्मों का रुख करना पड़ा था. वो ‘चलते चलते’ के बाद बी-ग्रेड फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म से एक्ट्रेस के करियर पर पूरी तरह बट्टा लग गया.
बरसों से गुमनाम हैं नाजनीन
नाजनीन की इमेज बी-ग्रेड हीरोइन की बनकर रह गई जिसके बाद कोई भी फिल्ममेकर उन्हें ए-ग्रेड फिल्म में कास्ट करने का रिस्क नहीं उठाना चाहते था. फिर क्या था यहीं से एक्ट्रेस का करियर डगमगाने लगा और वो गुमनामी की राह में कहीं खो गईं. कभी नीतू कपूर की पक्की सहेली रहीं नाजनीन आज कहां हैं और क्या कर रही हैं कोई नहीं जानता. वो 37 साल से किसी टीवी सीरियल या फिल्म में नजर नहीं आई हैं.