नई दिल्ली 05 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को करीबी अंतर पांच रन से हराकर सीरीज जीत ली है. तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच अब महज औपचारिकता रह गया है. साउथ अफ्रीका की ओर से मैथ्यू ब्रीट्जके ने बेजोड़ पारी खेली. उन्होंने लगातार 5 वनडे में 50 पल्स स्कोर बनाकर विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. इसके अलावा युवा ट्रिस्टन स्टब्स और डेवाल्ड ब्रेविस ने भी तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.साल 1998 के बाद पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में वनडे बाइलेटरल सीरीज जीती है.

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड रन चेज का मुश्किल टास्क था जिसमें वह सफल नहीं हो सका.मेजबान इंग्लैंड की टीम अगर इस लक्ष्य को हासिल कर लेती तो फिर भारत के रिकॉर्ड को तोड़ सकती थी. भारत ने साल 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में चेज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 326 रन बनाए थे. 28 साल के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने डेब्यू के बाद से पांच वनडे पारियां खेली है और पांचों में उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसा करने वाले वह वनडे इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है.

ब्रीट्जके ने नाबाद 85 रन बनाए
साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 330 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से ओपनर एडेन मार्करम ने 49 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर रिकेलेटन ने 35 रन का योगदान दिया. कप्तान टेंबा बावूमा 4 रन बनाकर आउट हुए वहीं मैथ्यू ब्रीट्जके ने 77 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन बनाए. स्टब्स 62 गेंदों पर 58 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 गेंदों पर तेजतर्रार 42 रन बनाए. कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 32 रन बनाए.इंगलैंड की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 4 विकेट चटकाए. आदिल राशिद के खाते में दो विकेट गए.

रूट ने खेली 61 रन की पारी
साउथ अफ्रीका की ओर से रखे गए 331 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. मेजबानों ने पहली ही गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज जेमी स्मिथ का विकेट गंवा दिया. उस समय इंग्लैंड का खाता भी नहीं खुला था.इसके बाद जो रूट और बेन डकेट ने पारी को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की.डकेट 14 रन बनाकर आउट हुए वहीं रूट ने 72 गेंदों पर 61 रन बनाए. जैकब बेथेल ने तेजतर्रार 58 रन की पारी खेली. कप्तान हैरी ब्रुक 33 रन बनाकर आउट हुए वहीं जोस बटलर ने 61 रन का योगदान दिया.

जोफ्रा आर्चर ने झटके 4 विकेट
विल जैक्स ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए. जोफ्रा आर्चर 14 गेदों पर 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. साउथ अफ्रीका की ओर से पेसर नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट चटकाए. केशव महाराज ने दो विकेट लिए जबकि एंगिडी, बॉश और मुथुसैमी ने एक एक विकेट लिया.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *