नई दिल्ली 05 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) .  मिर्जापुर के फैंस के लिए खुशखबरी है. उनकी फेवरेट सीरीज अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. लोकप्रिय सीरीज मिर्जापुर: द फिल्म बनने जा रही है. मेकर्स ने इस पॉपुलर शो को फिल्म का रूप देने का ऐलान पिछले साल अक्टूबर में किया था. इस घोषणा के बाद से फैंस इस अपकमिंग फिल्म को लेकर हर अपडेट जानने के लिए उत्सुक हैं.

अब फिल्म के को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने कंफर्म कर दिया है कि मिर्जापुर का फिल्मी रूप तैयार हो रहा है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, शूटिंग अगले हफ्ते मुंबई फिल्म सिटी में शुरू होगी. पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू) और दिव्येंदु (मुन्ना) अपने पुराने किरदारों में वापस आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में कई नए किरदारों की एंट्री हुई है. रवि किशन और जितेंद्र कुमार के बाद अब टीवी एक्टर मोहित मलिक को भी फिल्म में कास्ट कर लिया गया है.

मोहित मलिक ने मिर्जापुर में ली धांसू एंट्री

टीवी के मशहूर एक्टर मोहित मलिक अब अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रहे हैं. वो मिर्जापुर द फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं. ‘डोली अरमानों की’ और ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ जैसे शो से पॉपुलर हुए मोहित अब मिर्जापुर फ्रेंचाइजी में नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर उन्होंने टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो इस सफर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

मेकर्स ने भेजा खास नोट
निर्माताओं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने फिल्म का हिस्सा बनने पर मोहित मलिक का दिल खोलकर स्वागत किया. उस नोट में लिखा था, ‘मोहित, मिर्जापुर टीम में तुम्हारा स्वागत है. स्क्रीन पर तुम्हारा कमाल देखने का इंतजार रहेगा.’ फिल्म के अलावा, मोहित टीवी पर भी वापसी करेंगे. वो सोनी टीवी के नए शो गणेश कार्तिकेय में भगवान शिव का रोल निभाते दिखेंगे.

रवि किशन और जितेंद्र कुमार भी होंगे पंचायत फिल्म का हिस्सा

भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के बड़े स्टार रवि किशन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. हाल ही में लापता लेडीज में उन्होंने शानदार काम किया था, और अब उनकी एंट्री से मिर्जापुर और दमदार बनेगी. वहीं जितेंद्र कुमार यानी जीतु भैया भी फिल्म में होंगे. पंचायत सीजन 4 के बाद उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है, और अब वो अपने नैचुरल एक्टिंग स्टाइल से मिर्जापुर में एक नया फ्लेवर जोड़ेंगे.

मिर्जापुर की विरासत

कहानी और किरदारों को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है, लेकिन एक बात तय है कि फिल्म वही दमदार टोन और कैरेक्टर-ड्रिवन प्लॉट लेकर आएगी, जिसकी वजह से सीरीज इतनी हिट हुई थी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *