नई दिल्ली 08 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) .  श्रीदेवी अपने दौर की टॉप हीरोइनों में से एक थीं. उन्होंने करियर में कई यादगार किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारा और शानदार एक्टिंग के लिए हर बार सराही गईं. हाल  ही में बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की तारीफ की और बताया कि एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्में करते समय जब महसूस किया कि भाषा की वजह से उनकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ रहा है, तो उन्होंने हिंदी सीखने का फैसला किया. इसके साथ ही खुलासा किया कि श्रीदेवी ने ‘मॉम’ की शूटिंग के दौरान उनके साथ रूम शेयर करना से मना कर दिया था.

यूट्यूब चैनल ‘गेम चेंजर्स’ पर बातचीत करते हुए बोनी कपूर ने कहा, ‘श्री (श्रीदेवी) को हिंदी नहीं आती थी. उनकी पहली 5-6 हिंदी फिल्में डब की गई थीं, लेकिन उन्हें लगा कि इससे उनकी एक्टिंग कॉम्प्रोमाइज हो रही है तो उन्होंने फिर हिंदी भाषा सीखना शुरू किया. वह डबिंग थिएटर में हिंदी टीचर के साथ प्रैक्टिस करती थीं और फिर उन्होंने खुद हिंदी फिल्मों की डबिंग करना शुरू कर दी थी.’

तमिल और तेलुगु में श्रीदेवी ने खुद की डबिंग

बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी हमेशा अपने काम को लेकर समर्पित रहीं और वह अपनी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ तक के लिए सीरियस होकर काम किया था. उन्होंने कहा, ‘फिल्म मॉम के लिए श्रीदेवी ने तमिल और तेलुगु वर्जन की डबिंग की और उन्होंने मलयालम वर्जन की भी थोड़ी बहुत डबिंग भी खुद ही की थी. लेकिन वह हमेशा मलयालम डबिंग आर्टिस्ट के साथ बैठती थीं, ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि डबिंग उनकी परफॉर्मेंस के साथ पूरी तरह मेल खा रही है. बहुत कम कलाकारों में ऐसा समर्पण देखने को मिलता है.’

फिल्म के लिए छोड़ी दी थी अपनी फीस

बोनी कपूर ने यह भी खुलासा किया कि श्रीदेवी ने एआर रहमान के लिए अपनी फीस का बलिदान दिया था. उन्होंने कहा, ‘मॉम की शूटिंग के दौरान हम एआर रहमान को लेना चाहते थे, लेकिन वह काफी महंगे थे और हमारा बजट उन्हें अफोर्ड नहीं कर पा रहा था. हमने श्रीदेवी की फीस के लिए एक रकम तय की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे बैलेंस अमाउंट नहीं चाहिए, जो कि करीब 50 से 70 लाख रुपये था. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे वो रकम मत दो, बल्कि रहमान को फिल्म के लिए ले लो.’

एक रूम शेयर करने से कर दिया था मना

श्रीदेवी की तारीफ करते हुए बोनी कपूर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने उनके साथ रूम शेयर करने से भी मना कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मॉम की स्क्रिप्ट का 21वां वर्जन था, जिस पर हमने शूट किया. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुई और फिर हम जॉर्जिया गए. लेकिन इस दौरान हम दोनों ने कभी एक ही कमरा शेयर नहीं किया. श्री ने कहा कि वह किसी भी तरह का अपना ध्यान भटकाना नहीं चाहती हैं. वह उस किरदार से इतनी जुड़ गई थीं कि उन्होंने कहा कि मैं असली पत्नी बनकर ध्यान भटकाना नहीं चाहती, मैं फिल्म में सिर्फ मां ही बनी रहना चाहती हूं.’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *