09 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : भारत और चीन जैसे देशों में जहा आबादी 140 करोड़ है, वहीं यूरोपीय देशों में स्थिति बिल्कुल अलग है. यहां पर बुजुर्ग होती आबादी बड़ी समस्या बनी हुई है, जिसकी वजह से सरकार ऐसे लुभावने ऑफर दे रही है, जो लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करें. कुछ ऐसा ही किया है दक्षिण पूर्वी यूरोपीय देश ग्रीस ने, जो घटती जनसंख्या से परेशान है. ऐसे में यहां की सरकार उन लोगों को टैक्स से राहत दे रही है, जिनके घर में 4 बच्चे हैं.

ग्रीस सरकार ने हाल ही में €1.6 बिलियन (लगभग ₹1.4 अरब) की राहत योजना की घोषणा की है, जिसका लक्ष्य देश में घटती जनसंख्या और तेजी से बढ़ती वृद्धावस्था की समस्या से निपटना है. प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने इसे पचास वर्ष में सबसे बड़ा टैक्स सुधार करार देते हुए कहा कि यह कदम हाल की आर्थिक चुनौतियों और माता-पिता को बच्चों के जन्म पर आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से उठाया गया है.

4 बच्चों वालों के लिए जीरो टैक्स

यह राहत पैकेज 2026 से लागू होगा और इसमें सभी इनकम टैक्स रेट्स में 2 प्रतिशत की कमी शामिल है. विशेष रूप से चार बच्चों वाले निम्न-आय वाले परिवारों को शून्य टैक्स दर दी जाएगी. सरकार का कहना है कि ग्रीस में जन्म दर यूरोप में सबसे कम हो चुकी है. यहां प्रति महिला केवल 1.4 बच्चे हैं. अगर यही जारी रहा, तो 2050 तक देश की जनसंख्या घटकर 8 मिलियन से भी कम हो सकती है और 36 फीसदी आबादी बूढ़ी हो सकती है. आपको बता दें कि जनसंख्या आंकड़ों के हिसाब से भूमध्यसागरीय देश ग्रीस यूरोप का सबसे बुजुर्ग देश बनने के कगार पर है.

साल 2026 से लागू होंगे नियम
ग्रीस में ये नियम साल 2026 से लागू होंगे. नई नीति के तहत उन बस्तियों को भी टैक्स से छूट दी जाएगी, जिनकी आबादी 1500 से कम है. द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने इस घोषणा के बाद ऐलान किया है – ‘अगर आपका कोई बच्चा नहीं है तो जीवनयापन की लागत अलग चीज है और दो या तीन बच्चों के साथ जिंदगी जीना अलग बात. ऐसे में एक देश के रूप में हमें उन नागरिकों को इनाम देने का तरीका ढूंढना होगा, जो ज्यादा बच्चे पैदा करने का ऑप्शन चुनते हैं.’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *