11 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद से 30 हजार करोड़ की संपत्ति का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपना हक मांगने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है तो वहीं संजय कपूर की मां और बहन मंधीरा कपूर ने भी कई बड़े आरोप लगाए हैं. संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव पर वसीयत में हेरफेर करने, जबरदस्ती साइन करवाने से लेकर कई बड़े इल्जाम लगाए जा रहे हैं. अब संजय कपूर की 80 साल की मां रानी कपूर ने आरोप लगाया है कि प्रिया सचदेव कपूर बेटे की संपत्ति को बेच रही हैं.

बुधवार को रानी कपूर और करिश्मा के बच्चों व प्रिया समेत सभी पक्षों पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जहां कोर्ट ने प्रिया को पूरी संपत्ति की लिस्ट बनाकर जमा करने को कहा है. अब इस मामले में 9 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

संजय कपूर की मां ने लगाए इल्जाम
रानी कपूर ने कहा कि प्रिया सचदेव उनके बेटे की संपत्ति को बेचने का प्लान बना रही हैं. साथ ही उन्हें प्रॉपर्टी से दूर कर दिया है. कोर्ट में रानी कपूर के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता वैभव गग्गर ने उनका पक्ष रखा. उन्होंने कहा;

मेरे पास आज की तारीख में कुछ नहीं है. मैंने कई बार वसीयत के बारे में पूछा. 15 से ज्यादा ईमेल भी लिखे. लेकिन पेपर्स के बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा है. ये सब बिल्कुल गैरकानूनी है. मुझे कहा गया कि मेरे ईमेल लीक हो गए हैं. 10 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति मेरी होनी चाहिए. मैं 80 बरस की हूं. प्रिया सचदेव ने शादी के तीन महीने के अंदर ही सबकुछ बर्बाद कर दिया. आज मेरा बेटा मेरे लिए छत भी नहीं छोड़कर गया है.

संजय कपूर की प्रॉपर्टी और नेटवर्थ
संजय कपूर का इसी साल जून में यूके में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. साल 2017 में उन्होंने प्रिया से तीसरी शादी की थी. इससे पहले करिश्मा कपूर संग भी उनकी 13 साल तक शादी थी. लेकिन साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया. संजय कपूर सोना कॉमस्टार के संस्थापक और अध्यक्ष थे. उनकी कुल संपत्ति 30 हजार करोड़ रुपये की बताई जा रही है. अब उनके जाने के बाद संपत्ति को लेकर ही सभी पक्षों में टकराव देखने को मिल रहा है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *