11 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) कैंसर का नाम सुनते ही लोग घबरा जाते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समय रहते इस बीमारी को डिटेक्ट कर अगर इसका इलाज शुरू करवा लिया जाए, तो रिकवरी की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। हालांकि, ब्लड कैंसर की पहचान करने में अक्सर देरी हो जाती है। ब्लड कैंसर के लक्षणों को लोग मामूली समझकर नजरअंदाज करने की गलती कर बैठते हैं।
थकान और कमजोरी जैसे लक्षण
दिन भर थकान और कमजोरी महसूस होना, जरूरी नहीं है कि ये लक्षण मामूली हो। बार-बार बुखार या फिर इंफेक्शन की चपेट में आना, लोग अक्सर इस तरह की समस्या को बदलते मौसम या फिर कमजोर इम्यूनिटी के साथ जोड़कर देखने लगते हैं। लेकिन ये लक्षण ब्लड कैंसर के दौरान भी दिखाई दे सकता है।
अलर्ट करने वाले छोटे-छोटे संकेत
बिना किसी कारण ब्लीडिंग, इस लक्षण को मामूली चोट या फिर महज विटामिन की कमी मत समझिए क्योंकि ब्लड कैंसर के मरीजों को भी इस लक्षण से जूझना पड़ता है। अचानक वजन कम होने लगना, रात में पसीना आना, इस तरह के छोटे-छोटे संकेत भी ब्लड कैंसर की तरफ इशारा कर सकते हैं। इस तरह के लक्षणों को हमेशा तनाव या फिर लाइफस्टाइल से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।
गौर करने वाली बात
शरीर में दिखाई देने वाले इस तरह के छोटे-छोटे लक्षण भले ही देखने में मामूली से लगते हों, लेकिन अगर आपको ये सभी लक्षण एक साथ महसूस हो रहे हैं, तो हो सकता है कि आप ब्लड कैंसर की चपेट में आ गए हैं। ऐसी परिस्थिति में आपको अपना चेकअप करवा लेना चाहिए। बढ़ती उम्र में आपको रेगुलरली ब्लड टेस्ट करवाते रहना चाहिए जिससे कैंसर समेत दूसरी गंभीर बीमारियों को भी समय रहते डिटेक्ट कर लिया जाए।