लुधियाना 15 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बैंक में अकाउंट खुलवाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने तरुण कुमार की शिकायत पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी मोनू और उसका एक अन्य साथी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में तरुण कुमार ने बताया कि वह हरियाणा का रहने वाला है। आरोपियों ने कोटक महिंद्रा बैंक में उसका खाता खुलवाया। फिर उन्होंने उसका डेबिट कार्ड, चेक बुक व अन्य सामान हासिल कर उसके खाते से करीब 15,86,592 रुपये ट्रांसफर कर लिए। ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।