नई दिल्ली 15 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) .  77वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन 14 सितंबर को लॉस एंजिल्स में हुआ. आज इसका इंडिया में टेलिकास्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर सुबह 6:30 बजे से होगा. ये सिनेमा के इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है. एमी अवॉर्ड्स Peacock Theater में आयोजित किए गए थे. इस साल के अवॉर्ड्स में सेवरेंस, द पिट, एडोलसेंस और द स्टूडियो जैसे शोज का दबदबा देखने को मिला था. शो ‘सेवरेंस’ को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिला था. लेकिन अब विनर्स के नाम सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं किसने मारी बाजी और कौन सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान हासिल करते-करते चूक गया.

 कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में
एडम ब्रॉडी (नोबडी वॉन्ट्स दिस)
          सेथ रोज़ेन (द स्टूडियो)
जेसन सीगल (श्रिंकिंग)
मार्टिन शॉर्ट (ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग)
जेरमी एलन व्हाइट (द बेयर)

नॉमिनेट हुए थे, लेकिन इस कैटेगरी में ये अवॉर्ड सेथ रोज़ेन ने द स्टूडियो के लिए जीता

कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में
उजो अदुबा (द रेजिडेंस)
क्रिस्टन बेल (नोबडी वांट्स दिस)
क्विंटा ब्रूनसन (एबट एलिमेंट्री)
अयो एदेबिरी (द बेयर)
  जीन स्मार्ट (हैक्स)

ऊपर दिए गए नाम नॉमिनेट हुए थे. इस कैटेगरी में ये अवॉर्ड- जीन स्मार्ट ने हैक्स के लिए जीता.

 सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज के लिए
पेट्रीसिया आर्क्वेट, सेवरेंस

कैरी कून, द व्हाइट लोटस

 कैथरीन ला नासा, द पिट

जूलियन निकोलसन, पैराडाइज

पार्कर पोसी, द व्हाइट लोटस

नताशा रोथवेल, द व्हाइट लोटस

एमी लू वुड, द व्हाइट लोटस

इस कैटेगरी में ये बाजी कैथरीन ला नासा ने ‘द पिट’ के लिए मारी.

   सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज

जैक चेरी, सेवेरेंस

वाल्टन गोगिंस, द व्हाइट लोटस

जेसन आइज़ैक, द व्हाइट लोटस

जेम्स मार्सडेन, पैराडाइस

सैम रॉकवेल, द व्हाइट लोटस

            ट्रैमेल टिलमैन, सेवेरेंस (इस कैटेगरी में विनर)

जॉन टर्टुरो, सेवेरेंस

लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज 

कैथी बेट्स, मैटलॉक

शेरोन होर्गन, बैड सिस्टर्स

       ब्रिट लोअर, सेवेरेंस (इस कैटेगरी में विनर)

बेला रैमसे, द लास्ट ऑफ अस

केरी रसेल, द डिप्लोमैट

  बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज

लीजा कोलोन-जायस, द बियर   

         हन्ना आइंबिंडर, हैक्स (विनर)

कैथरीन हान, द स्टूडियो

जैनेल जेम्स, एबॉट एलीमेंटरी

कैथरीन ओ’हारा, द स्टूडियो

शेरिल ली राल्फ, एबॉट एलीमेंटरी

जेसिका विलियम्स, श्रिंकिंग

रियालिटी कॉम्पिटीशन प्रोगाम 

द अमेजिंग रेसरूपॉल्स ड्रैग रेस

सर्वाइवर

टॉप शेफ

    द ट्रेटर्स (विनर)

 सपोर्टिंग एक्टर इन कॉमेडी सीरीज   

कोलमैन डोमिंगो, द फोर सीजन्सहैरिसन फोर्ड, श्रिंकिंग

 जेफ हिलर, समबडी समवेयर (विनर)

एबोन मॉस-बैच्राच, द बियर

माइकल उरी, श्रिंकिंग

बोवेन यांग, सैटरडे नाइट लाइव

आईक बारिनहोल्ट्ज़, द स्टूडियो

कॉमेडी सीरीज निर्देशन –सेथ रोगन और इवान गोल्डबर्ग, द स्टूडियो (इस कैटेगरी में विनर)

लिमिटेड सीरीज एनथोलॉजी, मूवी डायरेक्शन- Philip Barantini, (एडोलेडेंस) (विनर)

स्क्रिप्टेड वैराइटी सीरीज- लास्ट वीक टूनाइट वीद जॉन लीवर (विनर)

ड्रामा सीरीज डायरेक्शन- एडम रैंडल, स्लो हॉर्सेस (विनर)

सारांश:
Emmy Awards 2025 में फिल्म और सीरीज़ ने शानदार प्रदर्शन किया। जीन स्मार्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला, जबकि सेथ रोजेन ने दो अवॉर्ड अपने नाम किए।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *