नई दिल्ली 15 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : भारत ने पाकिस्तान पर एकबार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी. इस बार ये वार युद्ध के मैदान पर नहीं बल्कि क्रिकेट फील्ड पर थी. इस हाई वोल्टेज क्लैश में दो यादवों ने मिलकर पाकिस्तान का बेड़ा गर्क कर दिया. एक ने अपनी गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को नचाया तो दूसरे ने अपने बैटिंग स्किल्स से उनके बॉलर्स को बर्बाद कर दिया.
कुलदीप यादव के सबसे ज्यादा तीन विकेट
‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव के हुनर का पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं था. कुलदीप ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए. कुलदीप को खेलना पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बस की बात नहीं लग रही थी. उनकी गुगली तो समझ से ही परी थी. कुलदीप की 24 गेंदों में से 15 गेंद तो डॉट गई, यानी सिर्फ नौ बॉल पर ही रन बन पाए. कुलदीप ने मिडिल ओवर्स में ऐसा दबाव बनाया कि मैन इन ग्रीन के लिए स्ट्राइक रोटेट करना भी मुश्किल हो गया था.
सूर्यकुमार यादव का विनिंग छक्का
कुलदीप के साथ अक्षर पटेल (18/2) का कातिलाना गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान जैसे-तैसे नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर जीत दिलाई और सीधे डगआउट में चले गए. अपना 35वां जन्मदिन मना रहे सूर्यकुमार ने 37 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए. उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्का आया. सूर्या जिस अंदाज में एक छोर थामे हुए थे, इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम के पास कोई दूसरा प्लान नहीं था.
भारत का अगला मैच कब और किससे?
लगातार दो मैच जीत चुकी भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 19 सितंबर यानी शुक्रवार को ओमान से खेलना है. ये मैच अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडिमय में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. ये मुकाबला एशिया कप ग्रुप का आखिरी मैच होगा. इसके बाद सुपर फोर राउंड शुरू हो जाएंगे. सुपर फोर के मैच 20 सितंबर से खेले जाएंगे.
सारांश:
दुबई में खेले गए IND vs PAK मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। पहले कुलदीप यादव ने कमाल दिखाया, फिर सूर्यकुमार यादव ने बेमिसाल खेल खेला और टीम ने पाकिस्तान को करारी हार दी।