नई दिल्ली 15 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : भारत ने पाकिस्तान को दुबई में हराया, जिसका असर इस्लामाबाद तक नजर आया. एशिया कप में रविवार रात टीम इंडिया की एकतरफा जीत हुई. 25 गेंद पहले सात विकेट से मैदान मारने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को भारतीय सशस्त्र सेनाओं को समर्पित की. ये बात पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर को बुरी लग गई.
सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र क्या किया, शोएब अख्तर जल-भुनकर राख हो गए. उनका गला भर आया. पाकिस्तानी टीवी चैनल पर जारी लाइव शो के दौरान उनका दर्द साफ तौर पर देखा जा सकता था. इस दौरान महिला एंकर का रिएक्शन भी देखने लायक था.
शोएब अख्तर ने क्या कहा?
पाकिस्तानी टीवी चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा, ‘भारत ने अच्छा खेला, ये क्रिकेट मैच है इसे पॉलिटिकल मत बनाओ. हम आपके लिए अच्छी-अच्छी बात कर रहे हैं ना आपके लिए. हमने बड़ी स्टेटमेंट दी न आपके लिए. हैंडशेक कर लो. कोई मसला नहीं है. लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. घरों में हो जाते हैं. मुझसे नहीं होता. मैं मैदान पर होता तो जरूर हैंडशेक करता.
सूर्या की कौन सी बात शोएब को बुरी लगी?
इससे पहले सूर्यकुमार ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन मौका है और हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम आज की जीत अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया और आशा करते हैं कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और भी कारण देंगे.
भारत ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया
मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला बरकरार रखा. टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने हैंडशेक नहीं किया था. सूर्यकुमार यादव ने साथ ही कहा कि यह जीत उनके जन्मदिन पर देशवासियों के लिए ‘रिटर्न गिफ्ट’ है. सूर्यकुमार ने कहा:
यह जीत सुखद अहसास है और यह जीत मेरी तरफ से भारत को बेहतरीन ‘रिटर्न गिफ्ट’ है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अंत तक क्रीज पर बना रहूं और आज मैच समाप्त कर खुश हूं. हम हर विपक्षी टीम के लिए एक ही तरह की रणनीति के साथ आते हैं. कुछ महीने पहले टीम ने भारत ने कई स्पिनरों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और वहीं से इसकी शुरूआत हुई। मैं स्पिनरों का मुरीद हूं.
भारत की पाकिस्तान पर एकतरफा जीत
मैच की बात करें तो पाकिस्तान का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला उस वक्त बर्बाद हो गया जब पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने सैम अयूब को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई. 64 रन पर छह विकेट गिर गए, लेकिन अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंद में 33 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में भारत ने आसानी से सिर्फ तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. बर्थडे ब्वॉय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में 47 रन की मैच विनिंग पारी खेली.
सारांश:
दुबई में IND vs PAK मैच में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी ने शोएब अख्तर को चौंका दिया। उनके शानदार शॉट्स ने दर्शकों और एंकर को हैरान कर दिया।