16 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) एक ओर ट्रेड डील पर बातचीत के लिए अमेरिका के चीफ नेगोशिएटर मंगलवार को भारत पहुंच रहे हैं, तो दूसरी ओर ट्रंप के खास और ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने भारत को ‘टैरिफ का महाराजा’ करार दिया और आरोप लगाया कि भारत की व्यापार नीतियां अमेरिकी कामगारों के लिए नुकसानदेह हैं. पीटर नवारो पहले भी भारत के खिलाफ बयानबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं. इन्हें ही भारत-अमेरिका ट्रेड डील का विलेन माना जाता है.
सीएनबीसी इंटरनेशनल को दिए एक इंटरव्यू में पीटर नवारो ने कहा, यूक्रेन पर हमले के तुरंत बाद से ही भारतीय रिफाइनर रूसी रिफाइनरों के साथ सांठ-गांठ में थे. वे हमारे साथ गलत तरीके से व्यापार करके पैसा कमाते हैं और इसकी मार कई अमेरिकी कामगारों पर पड़ती है. वह (भारत) उसी पैसे से रूसी तेल खरीदता है, और रूसी उस पैसे का इस्तेमाल हथियार खरीदने में करते हैं.
मोदी-जिनपिंग-पुतिन मीटिंग से लगी मिर्ची
नवारो ने कहा, भारत के लिए चीन लंबे समय से एक गंभीर खतरा रहा है, ऐसे में मोदी को चीन और पुतिन के साथ मंच पर देखना काफी दिलचस्प था. मुझे नहीं लगता कि मोदी वहां खुद को सहज महसूस कर रहे थे. उन्होंने एक बार फिर भारत पर अमेरिकी टैरिफ को उचित बताया और यहां तक कहा कि भारत जो कर रहा है, उसका उसे हिसाब देना होगा. जबकि भारत ने अमेरिकी टैरिफ को अनुचित और अव्यावहारिक बताते हुए साफ कर दिया था कि वह अपने 140 करोड़ नागरिकों के हित में जहां से भी सस्ता तेल मिलेगा, खरीदना जारी रखेगा.
इधर ट्रेड डील पर बात
पीटर नवारो का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अमेरिकी दक्षिण एशिया मामलों के व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली आ रहे हैं. यह बैठक द्विपक्षीय व्यापार चर्चा प्रक्रिया का हिस्सा होगी और इससे व्यापार गतिरोध को तोड़ने की कोशिश की जाएगी.
सारांश:
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत के लिए अमेरिकी टीम आज भारत पहुंच रही है। इसी बीच ट्रंप के करीबी सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत पर निशाना साधा है, जिससे वार्ता से पहले माहौल गर्म हो गया है।