नई दिल्ली 16 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . ‘मुझसे मोहब्बत का इजहार करता…’, ‘चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएंगे…’ जैसे रोमांटिक गानों से बॉलीवुड में सालों से राज कर रहे सिंगर कुमार सानू ने अपने करियर में 21,000 से ज्यादा गाने गाए हैं. 1993 में एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम है. अपने गानों के साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने शो पर कुमार सानू के साथ अपने लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया, जिससे उनके पुराने रोमांस की अफवाहें फिर से जोर पकड़ने लगीं.
मीनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू की लिंकअप की खबरों ने उस वक्त बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी और दोनों के अफेयर की खबरें सालों तक रहीं. कहा जाता था कि महेश भट्ट की फिल्म ‘जुर्म’ के प्रीमियर पर ही दोनों की मुलाकात हुई. उस वक्त उनके सेक्रेटरी ने भी मीडिया को इसकी पुष्टि कर दी थी.
कुमार सोनू के सेक्रेटरी ने कही थी ये बात
कुमार सोनू के सेक्रेटरी ने कहा था, ‘कुमार की कई गर्लफ्रेंड्स हैं, फिलहाल वो फेमस एक्ट्रेस मीनाक्षी को डेट कर रहे हैं. पर कुछ समय बाद मीनाक्षी ने इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर ली. सालों बाद, कुमार सानू ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी.
मीनाक्षी को ये सुनकर हंसी आती होगी
साल 2023 के आखिर में होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में सानू ने मीनाक्षी शेषाद्रि संग रिश्ते पर साफ-साफ इनकार किया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी मीनाक्षी से मुलाकात ही नहीं की. ये अफवाहें सुनकर मैं हैरान हूं. मीनाक्षी को ये सुनकर हंसी आती होगी कि उनका नाम किसी ऐसे शख्स से जोड़ा जा रहा है, जिसे वे जानती तक नहीं.’ उन्होंने साफ किया था कि पहली शादी टूटने के पीछे पर्सनल कारण हैं और इसमें मीनाक्षी का कोई लेनी देना नहीं था.
‘वुमनाइजर’ कहा गया तो कही ये बात
मीनाक्षी शेषाद्रि और अन्य लोगों के नाम जुड़ने पर भी उन्होंने ‘वुमनाइजर’ कहा जाने लगा. सिंगर ने ऐसी अफवाहों पर कटाक्ष किया था. उन्होंने अपनी दूसरी और अपनी पत्नी सलोनी भट्टाचार्य का उदाहरण दिया और कहा, ‘मैंने जिंदगी में कई बार सुना कि मैं वुमनाइजर हूं. समझ लीजिए, सलोनी से शादी को 23 साल हो गए, लेकिन इन 23 सालों में किसी दूसरी औरत की खबर क्यों नहीं आई? ये सब तो सिर्फ अटकलें थीं. मीडिया ने इन्हें फैक्ट बना दिया.’ आपको बता दें कि कुनिका सदानंद के बिग बॉस में अपने फेल्ड रिलेशनशिप का जिक्र किया, जिसके बाद ये पुरानी कहानियां फिर से ट्रेंड कर रही हैं.