नई दिल्ली 17 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : एक पिता के लिए इससे खुशी की बात क्या होगी कि बेटा उसके ही नक्शे कदम पर चले. खास तौर पर क्रिकेटर्स के लिए ये बात इस वजह से फिट बैठती है कि कई महान खिलाड़ियों के बच्चों ने अपने पिता का रास्ता तो जरूर चुना, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली. इस मामले में शिवनारायण चंद्रपाल थोड़े खुशकिस्मत नजर आते हैं. अब 2 अक्टूबर से उनके बेटे तेगनारायण का सबसे बड़ा इम्तिहान होना है.

शिवनारायण चंद्रपॉल का बेटा भारत आ रहा
दरअसल, जब-जब टेस्ट क्रिकेट इतिहास के गुमनाम हीरोज का चैप्टर खुलेगा तो उसमें एक नाम शिवनारायण चंद्रपॉल का भी होगा. 1994 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले शिवनारायण चंद्रपाल 2015 तक वेस्टइंडीज टीम की जान रहे. इस महान खब्बू बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे को छोड़कर सभी टेस्ट प्लेइंग नेशन के खिलाफ शतक जड़ा है.

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा
भारतीय मूल के शिवनारायण चंद्रपॉल को भारत के खिलाफ बैटिंग करने में काफी मजा आता था. उनके करियर के 30 टेस्ट शतक में सबसे ज्यादा सात शतक भारत के खिलाफ ही आए हैं. अब शिवनारायण की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनका बेटा तेगनारायण पूरी तरह तैयार है, जिसे भारत के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में जगह मिली है.

करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है दौरा
तेगनारायण चंद्रपॉल भी अपने पिता शिवनारायण की तरह बांए हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. यह उनका पहला भारत दौरा होगा. 2022 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले तेगनारायण ने टीम इंडिया के वेस्टइंडीज टूर के दौरान दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 12, 7, 33 और 24* रन की पारी ही निकली है. तेगनारायण अगर भारत दौरे पर रन बना जाता है तो न सिर्फ टीम में अपनी जगह पक्की कर जाएंगे बल्कि अपने पिता को भी गर्व करने का मौका देंगे.

IND vs WI, टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
वेस्टइंडीज भारत के दौर पर दो टेस्ट मैच खेलेगा. पहला टेस्ट अहमदाबाद में दो से छह अक्टूबर और दूसरा 10 से 14 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाएगा. यह वेस्टइंडीज का मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का पहला विदेशी दौरा होगा. रोस्टन चेस कैरेबियाई टीम की कमान संभालते रहेंगे जबकि जोमेल वारिकन टीम के उपकप्तान होंगे.

वेस्टइंडीज का स्क्वॉड: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप (विकेटकीपर), टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जायडेन सील्स

सारांश:
टीम इंडिया का सामना वेस्ट इंडीज से है। पापा चंद्रपॉल के फेवरेट खिलाड़ी रहे टीम इंडिया अब उनके बेटे तेगनारायण के लिए करियर का बड़ा इम्तिहान बन गई है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *