नई दिल्ली 17 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल ने कई फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया. अमिताभ बच्चन के साथ भी वह नजर आए. एक्टिंग से उन्होंने लोगों का दिल भी जीता. फिर अजीत सिंह का स्टार्डम अपने भाई जैसा नहीं रहा. अजीत देओल के भाई सुपरस्टार रहे, भतीजे सुपरस्टार रहे, यहां तक कि बेटे ने भी खूब नाम कमाया. लेकिन वह खुद भी धाक नहीं जमा पाए.

अजीत देओल के बेटे अभय देओल ने इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में दी, जिनमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. लेकिन अजीत सिंह पूरी जिंदगी गुमनामी की जिंदगी जीते रहे. धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत देओल भी फिल्मों काफी समय तक एक्टिव थे. वो बात अलग है कि उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल सकी. अपने करियर में उन्होंने बतौर डायरेक्टर भी काम किया. उनके भाई धर्मेंद्र, बेटे अभय और भतीजे सनी और बॉबी ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया.

नहीं मिली धर्मेंद्र जैसी सफलता
अजीत देओल ने अपने करियर में खोटे सिक्के, मेहरबानी और प्रतिज्ञा जैसी फिल्मों से ये साबित कर दिया था कि उनमें टैलेंट की कमी नहीं है. गुस्से वाले रोल में तो वह अक्सर धर्मेंद्र की तरह ही नजर आने लगे थे. लेकिन जब बतौर डायरेक्टर उन्होंने काम किया, तो सफलता हाथ लगी. उन्होंने प्रतिज्ञा को डायरेक्ट किया था. फिल्म हिट साबित हुई बावजूद इसके अजीत देओल फिल्मों में धर्मेंद्र की तरह धाक नहीं जमा पाए.

1 गलती से डूबा करियर

एक्टिंग करियर की शुरुआत में ही वह हीरो बनने का सपना लेकर आगे बढ़े. लेकिन ज्यादातर वह अपने भाई धर्मेंद्र की कॉपी ही लगते थे. दर्शकों के बीच वह अपनी अलग पहचान नहीं बना पा रहे थे.लोगों को उनमें धर्मेंद्र ही दिखने लगा था. यही वजह थी कि मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने से डरने लगे थे. देखते ही देखते वह एक कैरेक्टर आर्टिस्ट बनकर रह गए.

बता दें कि अजीत देओल ने अपने करियर में (1972), परछाइयां (1972), दो चोर (1972), खोटे सिक्के (1974), रईसजादा (1976), आखिरी गोली (1977) और तीन इक्के (1999) जैसी फिल्मों में काम किया है. अजीत देओल ने साल 1972 में आई फिल्म एक नजर में भी काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन नजर आए थे.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *