नई दिल्ली 18 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में कई बदलाव देखने को मिले. कहीं दोस्ती बदली तो कहीं कैप्टन बनने के लिए लोगों ने नया अवतार लिया. अभिषेक और आवेज ने दोस्त को साइड रखकर फेयर टास्क खेला.

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी टास्क के दौरान दो अच्छे दोस्त अभिषेक बजाज और आवेज दरबार आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई. रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का थीम ‘घरवालों की सरकार’ है. इसी वजह से घर के अंदर दिलचस्प राजनीति और रणनीतियां देखने को मिल रही हैं. हर कोई कैप्टन बनने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है.

आवेज और अभिषेक में हुई भिड़ंत
चार हफ्ते गुजर चुके हैं और बिग बॉस के घर में अब मुकाबला पहले से ज्यादा कड़ा हो गया है. बहस, झगड़े और टास्क में आने वाले ट्विस्ट शो को और भी मजेदार बना रहे हैं. कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और आवेज दरबार लड़ते दिखे. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई.

दो टीमों में बंटा घर

वीडियो में दिखा कि अभिषेक ने आवेज का रास्ता रोकते हुए उन्हें धक्का देने की कोशिश की, जो बिग बॉस के नियमों के खिलाफ है. इस घटना पर अमाल मलिक ने नाराजगी जताई और दोनों के बीच गरमागरम बहस हो गई. इसके बावजूद अभिषेक अपने रवैये पर कायम रहे.बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कैप्टेंसी टास्क ‘ब्लॉक एंड रीमूव’ में घर को दो टीमों में बांटा गया था. अमाल मलिक को इस टास्क का संचालक बनाया गया. इस खेल में टीमों को सोने के बिस्किट वाली बोरियां लूटनी थीं और अपने गोदाम की रक्षा भी करनी थी.

बता दें कि इस टास्क में एक बार में तीन-तीन सदस्य खेल सकते थे. चाय गर्म होने की आवाज आने पर खिलाड़ियों को अपनी शिफ्ट बदलनी थी. बिग बॉस ने घरवालों से कहा, “आज कैप्टेंसी की खुली ऑफर है घरवालों, लूट सको तो लूट लो.” टास्क में मेहनत और रणनीति के साथ-साथ आपसी रंजिश और हाथापाई ने भी माहौल गरमा दिया.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *