नई दिल्ली 22 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान क्विंटन डिकॉक ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास की वापसी का ऐलान कर दिया है. इस बाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर को पाकिस्तान दौरे के लिए वनडे और टी-20 दोनों टीम का हिस्सा बनाया गया है. साथ ही वह नामीबिया में एकमात्र टी-20 मैच भी खेलेंगे.
दिसंबर में 33 साल के होने वाले क्विंटन डीकॉक ने 2023 के वनडे विश्व कप के बाद 50 ओवर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. दक्षिण अफ्रीका के लिए उनका आखिरी सीमित ओवरों का मैच बारबाडोस में 2024 का टी-20 विश्व कप फाइनल था. हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर टी-20 फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया था, लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका की किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया था.
प्रोटियाज टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप गदा को डिफेंड करने के अभियान की शुरुआत 12 से 24 अक्टूबर तक लाहौर और रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज से करेगी. टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वह हाल ही में इंग्लैंड दौरे के दौरान लगी बाईं पिंडली की चोट से उबर रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में एडेन मार्करम टीम की कमान संभालेंगे.
अपने वनडे संन्यास के समय डीकॉक ने संकेत दिया था कि 2027 में दक्षिण अफ्रीका के घरेलू विश्व कप को देखते हुए उन्हें वापसी के लिए मनाया जा सकता है. तब उन्होंने कहा था:
इस समय मुझे ऐसा होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन आप कभी नहीं जानते. जिंदगी में अजीबोगरीब चीजें होती हैं. यह एक संभावना हो सकती है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता.
क्विंटन डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए 155 वनडे खेले हैं, जिनमें उन्होंने 45.74 की औसत और 96.64 के स्ट्राइक रेट से 6770 रन बनाए हैं. 92 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 138.32 के स्ट्राइक रेट से 2584 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन एकदिवसीय विश्व कप- 2015, 2019 और 2023 खेले हैं और संन्यास के बाद उन्होंने केवल एक ही आईसीसी टूर्नामेंट मिस किया है. इस साल की शुरुआत में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी.