नई दिल्ली 22 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत का जश्न दुनियाभर में मौजूद हिंदुस्तानी फैंस मना रहे हैं. इंडियंस के भीतर पाकिस्तान को हराने की जितनी खुशी है. उतना ही गुस्सा भी है. पाकिस्तानी बैटर साहिबजादा फरहान के गन स्टाइल सेलिब्रेशन पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.

भारतीय फैंस का कहना है कि इस गन सेलिब्रेशन से साहिबजादा फरहान पहलगाम आतंकी हमले के जख्मों को कुरेदना चाहते थे. मैच के दौरान ये घटिया हरकत करने वाले साहिबजादा फरहान अब घिनौना बयान देकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. भारत से छह विकेट से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए इस बल्लेबाज ने कहा:

मुझे लगता है, अगर आप छक्कों की बात करें तो आप भविष्य में ऐसा (बहुत) देखेंगे. और वह (जश्न) उस समय बस एक पल था. मैं 50 रन बनाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता. लेकिन, अचानक मेरे दिमाग में आया कि चलो आज जश्न मनाते हैं. मैंने वैसा ही किया. मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे. मुझे इसकी परवाह नहीं है और बाकी आप जानते हैं. आपको जहां भी खेलना है, आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए. जरूरी नहीं कि वह भारत ही हो. आपको हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए, जैसा हमने आज खेला.

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर फरहान ने कहा कि टीम ने पहले पावरप्ले में काफी विकेट गंवाए थे. इसमें सुधार करना जरूरी है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि पहले छह ओवर्स में रन बनाए जाएं. उन्होंने इस बारे में कहा:

मुझे लगता है कि पिछले कुछ मैच में जो कमी रही, वह यह थी कि हम पावरप्ले का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. हम शुरुआती विकेट गंवा रहे थे. पावरप्ले का सही इस्तेमाल करना और विकेट न गंवाना जरूरी है. आज हमने पावरप्ले में जिस तरह खेला, उससे हमने शुरुआत में विकेट नहीं गंवाए. ईश्वर की कृपा से हमारा पावरप्ले भी बहुत अच्छा रहा और हमने 10 ओवरों में लगभग 90 रन बनाए. हम बीच में लड़खड़ा गए, लेकिन हम इसमें सुधार करेंगे.

पाकिस्तान का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ होना है. ये मैच अबुधाबी में खेला जाएगा. पाकिस्तान अगर ये मैच भी हार गया तो उसकी फाइनल की उम्मीदें धुंधली हो जाएगी. श्रीलंका के बाद अगली टक्कर बांग्लादेश से होनी है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *