22 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (22 सितंबर) को गिरावट देखने को मिली। बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के H1बी वीजा नियमों में सख्ती की वजह से बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा। ट्रंप ने वीकेंड में एक कार्यकारी आदेश पर साइन किए है। इसके तहत H-1B वीजा एप्लिकेशन फी को पहले के 2,000-5,000 डॉलर से बढ़ाकर 100,000 डॉलर कर दिया गया है। इससे बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ और आईटी शेयरों में दबाव के चलते बाजार नीचे आया। इस माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी HDB Financial Services पर खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू की है।

HDB Financial Services पर टारगेट प्राइस ₹915

ब्रोकरेज ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDBFS) पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 915 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 17 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 780 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे है।

ब्रोकरेज का कहना है कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ (HDB Financial Services) ने एक ऐसी स्ट्रेटेजी अपनाई है जो लॉन्ग टर्म में सस्टेनेबल डेवेलपमेंट और मुनाफे के बीच संतुलन बनाए रखती है। कंपनी मुख्य क्षेत्रों जैसे सोर्सिंग, अंडरराइटिंग, ऑपरेशंस और रिस्क मैनेजमेंट में स्वतंत्र रूप से काम करती है। इसके बावजूद, इसे अपनी पैरेंट कंपनी एचडीएफसी बैंक (जिसकी 74% हिस्सेदारी है) की मजबूत ब्रांड वैल्यू और स्थापित विरासत से बड़ा लाभ मिलता है।

निर्मल बंग के अनुसार, कंपनी का मार्जिन लगभग 7% पर मजबूत बना हुआ है। यह लगभग 14% के लोन यील्ड और अनुशासित स्प्रेड मैनेजमेंट से समर्थित है। हालांकि, ऑपरेटिंग एफिशिएंसी अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कमजोर है। ऑपरेटिंग खर्च-से-लोन रेश्यो करीब 4.8% है और कॉस्ट-टू-इनकम रेश्यो लगभग 49% है। इसका कारण कंपनी का विस्तार और टेक्नोलॉजी में निवेश है।

₹835 पर लिस्ट हुए थे HDB Financial के शेयर

एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 2 जुलाई को शेयर बाजार में मजबूत एंट्री के साथ लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई, दोनों पर ₹835 पर लिस्ट हुए। यह इसके इश्यू प्राइस 740 रुपये से करीब 12.84 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 7 फीसदी नीचे चल रहे है। स्टॉक का 52 वीक हाई 891.65 रुपये और 52 वीक लो 732.30 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 64,536.14 करोड़ रुपये है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *