नई दिल्ली 22 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). पवन कल्याण और इमरान हाश्मी की अपकमिंग फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का ट्रेलर सोमवार को लॉन्च हो गया है. यह फिल्म गैंगस्टर ओजस गंभीर पर आधारित है, जिसकी कहानी मुंबई में सेट की गई है. फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है, जिसमें इमरान हाशमी का स्वैग और पवन कल्याण का भौकाल देखने को मिलता है. प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी और हरीश उत्तमन जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं.

ट्रेलर की शुरुआत इस घोषणा से होती है कि मुंबई में गैंग वॉर शुरू हो गए हैं, लेकिन इस बार निशाना है एक शख्स, जिसका नाम है सत्य दादा. इमरान हाशमी का किरदार ओमी भाऊ उसे ढूंढता नजर आता है. इसी बीच कोई कहता है कि केवल एक ही आदमी है जो ओमी भाऊ का सामना कर सकता है और वह है पवन कल्याण का किरदार ओजस गंभीर. ओजस अब अपने परिवार के साथ एक शांतिभरा जीवन जी रहा होता है, लेकिन वह हालात को ठीक करने के लिए फिर से एक्शन में लौटता है.

ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर है ट्रेलर

2 मिनट 40 सेकेंड के ट्रेलर में इमरान हाशमी और पवन कल्याण जमकर एक्शन करते हुए नजर आते हैं. फिल्म में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. ओजी फिल्म का डायरेक्टर सुजीत ने किया है और यह डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. इस मूवी से इमरान हाशमी तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं.

25 सितंबर को रिलीज होगी ‘ओजी’
फिल्म का म्यूजिक थमन एस. ने तैयार किया है और खास बात यह है कि पवन कल्याण ने इस फिल्म के लिए ‘वाशी यो वाशी’ एक गाना भी गाया है. इमरान हाशमी और पवन कल्याण की यह मूवी 25 सितंबर को सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज होगी.

बढ़ीं टिकटों की कीमतें

तेलंगाना में इसके पेड प्रीमियर 24 सितंबर को रात 9 बजे होंगे, जिनके टिकट की कीमत 800 रुपये रखी गई है. आंध्र प्रदेश में सबसे पहला शो 25 सितंबर को रात 1 बजे रखा गया है, जिसके टिकट की कीमत 1000 रुपये तक हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *