नई दिल्ली 22 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : एक्टर और डांसर राघव जुयाल हाल में रिलीज हुई ओटीटी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में परवेज का किरदार निभा रहे हैं. एक्टर की सीरीज से एक क्लिप इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है. सीरीज में परवेज को इमरान हाशमी का जबरदस्त फैन दिखाया गया है. वे एक खास सीन में हाशमी की 2004 की हिट फिल्म ‘मर्डर’ के ट्रैक ‘कहो ना कहो’ पर परफॉर्म करते हैं. फैंस को जो बात रोमांचित कर रही है, वह यह थी कि राघव ने न केवल हिंदी बोल गाए, बल्कि इसके आइकॉनिक अरबी पंक्तियों को भी गाया.

राघव का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक्टर की कॉमिक टाइमिंग और रोल की तारीफ कर रहे हैं. राघव का किरदार परवेज, शो के सबसे चर्चित किरदारों में से एक बन गया है. न्यूज18 शोशा से एक्सक्लूसिव बातचीत में राघव ने माना कि वह लोगों के रिएक्शन से अभिभूत हैं और आभारी हैं कि यह सीन दर्शकों के दिल को छू गया. उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. एक्सपेक्ट किया था मैंने भी और आर्यन ने भी कि ऐसा होगा. मैंने खुद पर बहुत मेहनत की और कुछ नया बनाया. बहुत मजा आया मुझे. इमरान सर आए और वह सीन हुआ, मैं रोने भी लग गया सीन में! और वह बनते बनते बन गया ऐसा सीन — बहुत ही दिल से किया मैंने. अगर मैं कॉमेडी करने की कोशिश करता तो अजीब हो जाता, लेकिन दिल से मैंने आंसू निकाले और वह गाना गाया. मैंने स्पेशली अरबी वर्जन गाया, मुझे लगा उससे फनी लगेगा.’

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का सबसे यादगार किरदार
आर्यन खान के साथ अपने ऑफ-स्क्रीन डायनामिक के बारे में बात करते हुए राघव ने कहा कि उनका कॉम्बिनेशन किलर है. उन्होंने कहा, ‘आर्यन और मेरा दोनों का दिमाग थोड़ा खुराफाती है. दोनों का दिमाग मिल जाता तो कुछ और ही बन जाता स्क्रीन पर. मैं और आर्यन जब मिलते थे सीन सेट पर तो सारी पब्लिक जान जाती थी कुछ होने वाला है. मेरा और आर्यन का कॉम्बिनेशन बहुत घातक है!’ वायरल क्लिप पर चर्चा से लगता है कि राघव जुयाल का परवेज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के सबसे यादगार किरदारों में से एक बनता जा रहा है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *