नई दिल्ली 22 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर खबरों में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. शानदार शुरुआत के बाद फिल्म रफ्तार पकड़ चुकी है और अरशद वारसी के साथ अक्षय कुमार ने कई साल बाद बॉक्स-ऑफिस पर कमबैक किया है. वो कई सालों से लगातार बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे थे. उनकी कोरोना काल के बाद से एक भी फिल्म बड़ी हिट नहीं हो पाई है. केसरी चैप्टर 2 के बाद ऐसे में जॉली एलएलबी 3 की सफलता बॉक्स-ऑफिस पर उनके लिए बड़े मायने रखती है.

हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी कमाई पर खुलकर बात की और हंसी-मजाक किया. अक्षय कुमार की कमाई पर अक्सर सवाल भी उठते रहे हैं कि लगातार फ्लॉप देने के बावजूद वो करोड़ों की मोटी फीस वसूलते हैं. ऐसे में एक्टर ने देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने और अपनी कमाई पर मजाकिया अंदाज में बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि आज भले ही उनके अकाउंट में करोड़ों रुपए हैं, लेकिन उनकी आदतें आज भी मिडिल क्लास वाली ही हैं.

असल जिंदगी में कंजूस हैं करोड़ों के मालिक अक्षय कुमार

कपिल शर्मा के शो पर अपनी कमाई और सेविंग्स के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार कहते हैं कि वो आज भी बजत में यकीन रखते हैं और आज भी अगर उनके बच्चे कमरे की लाइट या फैन ऑन छोड़कर निकलकर जाते हैं तो वो तुरंत लाइट और फैन ऑफ करते हैं. उन्हें पता है कि इससे बिजली के बिल में 2 हजार या ढाई हजार का फर्क पड़ेगा, लेकिन ये उनकी आदत में शामिल है कि उन्हें तुरंता लाइट, फैन ऑफ करना होता है.

शादी में डांस करने के लिए अक्षय कुमार को मिले थे 20 लाख रुपए

इसके साथ ही उन्होंने एक और मजेदार खुलासा करते हुए बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें प्राइवेट फंक्शन में डांस करने का ऑफर हुआ था. जिसके लिए उन्हें अच्छे खासे पैसे मिल रहे थे. ये ऑफर शादी में डांस करने का था जिसके लिए अक्षय कुमार को 20 लाख रुपए ऑफर हुए थे औऱ ये सुनते ही वो अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़कर शादी में नाचने पहुंच गए थे.

अक्षय कहते हैं कि वो फिल्म मुझसे शादी करोगे की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन 20 लाख का सवाल था, तो उन्होंने बिना किसी को कुछ बताए तबीयत खराब होने का बहाना किया और अपने सिक्योरिटी गार्ड को मोटरसाइकिल पर तैयार रखा. जैसे ही उन्हें रास्ता साफ मिला वो अपनी बाइक पर सवार हुए, इवेंट पर पहुंचे उन्होंने परफॉर्म किया, अपना चेक लिया और वापस शूटिंग के लिए सेट पर आ गए.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *