नई दिल्ली 23 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). बिग बॉस 19 में रोमांच बढ़ते ही जा रहा है. इस हफ्ते के कप्तान अभिषेक बजाज हैं. घर का कप्तान बनते ही अभिषेक के सुर बदल गए हैं. वो सब पर हुकूम जमाना चाह रहे हैं और सबसे घर के कामकाज कराना चाह रहे हैं. ऐसे तो हर व्यक्ति घर का काम करते दिख रहा है, लेकिन बस एक ही व्यक्ति है जो घर के काम में हाथ नहीं बटांता और वो जीशान कादरी हैं. जीशान शुरुआत से ही शो में बीमारी की बात कह रहे हैं जिसकी वजह से वो कामकाज में हाथ नहीं बंटा पा रहे. शुरुआत में तो घरवालों ने उनका दर्द समझा, लेकिन अब जैसे-जैसे समय बीत रहा है, उनकी बीमारी की बात लोगों को बहाना लगने लगी है.
लेटेस्ट एपिसोड में सभी घरवालों को एक साथ ग्रुप बनाकर जीशान के खिलाफ बात करते हुए और उनकी चुगली करते देखा गया कि वो घर में कोई काम नहीं करते. वो बस शुरुआत से ही अपनी बीमारी का रोना रोते रहते हैं और किसी काम में हाथ नहीं बटाते. घर के अंदर कुनिका सदानंद जीशान कादरी को ताने मारते दिख रही थीं.
कुनिका ने उठाए जीशान पर सवाल
वो कहती हैं कि उन्होंने अपने समय पर बुखार में भी शूटिंग की थी. वो लोग बुखार में भी फिल्म के सेट पर जाते थे और घंटों-घंटों काम करते थे. वो कहती हैं कि जीशान की आखिर ऐसी कौन सी बीमारी है जो ठीक ही नहीं हो रही है. इसपर बाकी सभी घरवालों ने भी खुलकर चर्चा की. अब ये बातें जैसे ही अभिषेक बजाज के कानों में पड़ी, वो तो गुस्सा हो गए औऱ उन्होंने इधर-उधर कुछ देखे बिना सीधे बिग बॉसे से चुगली कर दी.
अभिषेक ने बिग बॉस से की जीशान की चुगली
अभिषेक बजाज ने बिग बॉस के पास जाकर जीशान की शिकायत करते हुए उनके काम काज की रिपोर्ट मांग ली. वो कहते हैं कि या तो जीशान बीमारी का नाटक कर रहे हैं या बिग बॉस सबसे साथ भेदभाव कर रहे हैं. इसपर बिग बॉस ने कोई खास जवाब दिया. अब ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्या वीकेंड का वार में बिग बॉस जीशान पर सवाल उठाते हैं या नहीं.
सारांश:
Bigg Boss 19 में अभिषेक ने कप्तान बनने के बाद जीशान पर बीमारी का नाटक करने का आरोप लगाया और शो में उनकी चुगली की।