24 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : UNGC में मंगलवार को भाषण देने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कुछ न कुछ ऐसा हुआ, जिसने उन्हें संयुक्त राष्ट्र पर तंज कसने का मौका दे दिया. पहले तो ट्रंप और मेलानिया जब सीढ़ियों से ऊपर जा रहे थे, तो रास्ते में एस्केलर बंद हो गया और फिर भाषण देते वक्त टेलिप्रॉम्पटर ने भी साथ छोड़ दिया. ऐसे में ट्रंप ने मंच पर चढ़ने से पहले ही संस्थान की कार्यप्रणाली पर तंज कस दिया. अब यूएन ने इस पर उन्हें जवाब दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने भाषण के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा – ‘संयुक्त राष्ट्र से मुझे मिला क्या? बस एक एस्केलेटर, जो बीच में ही बंद हो गया.’ ट्रंप का मजाक यहीं खत्म नहीं हुआ. जब उन्होंने भाषण शुरू किया तो उन्होंने यह भी कहा कि टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा. हंसते हुए डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘जो भी इसे चला रहा है, उसकी खैर नहीं.’ इतना कम था, जो व्हाइट हाउस की ओर से इस घटना को जान-बूझकर किया गया भी करार दे दिया.

किसने की ट्रंप के साथ साजिश?

व्हाइट हाउस इसके पीछे की वजह और जिम्मेदार व्यक्ति को ढूंढ रहा था, तो अब संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि इसके पीछे अमेरिकी डेलिगेशन का एक वीडियोग्राफर का था, जो ट्रंप से आगे भागा था. उसने गलती से एस्केलेटर के ऊपर लगे सुरक्षा बटन को छेड़ दिया. यह बटन किसी व्यक्ति या वस्तु के फंसने से बचाने के लिए लगाया गया है. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि टेलीप्रॉम्प्टर का संचालन भी व्हाइट हाउस की टीम ही कर रही थी.

वैसे संयुक्त राष्ट्र की इमारतों में एस्केलेटर और लिफ्ट का खराब होना कोई नई बात नहीं है. न्यूयॉर्क और जेनेवा दफ्तरों में हाल के महीनों में कई बार इन्हें बंद रखा गया है ताकि खर्च बचाया जा सके. संयुक्त राष्ट्र इन दिनों वित्तीय संकट से जूझ रहा है और इसकी बड़ी वजह है अमेरिका से समय पर फंडिंग न मिलना क्योंकि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र का सबसे बड़ा डोनर है. मौजूदा हालात में अमेरिका संयुक्त राष्ट्र से कुछ मुद्दों पर अहमत है, खासकर गाजा के मसले को लेकर क्योंकि इस मामले में इजरायल का समर्थन अमेरिकी राष्ट्रपति कर रहे हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *