नई दिल्ली 26 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . रविवार को दुबई में रनभूमि ऱणभूमि में बदल जाएगी, दिल की धड़कनें बढ़ जाएगी, तापमान थर्मामीटर थोड़ रहा होगा और इस माहौल में दोनों टीमें अपने अपने तरकश के तीर को और धारदार बना रहे होंगे क्योंकि ये फाइनल मुकाबला है, जो कुछ पीछे हुए अब वो कोई मायने नहीं रखता क्योंकि एक गलत कदम, एक गलत शॉट आपको ट्रॉफी दूर कर देगा. हिंदुस्तान से ज्यादा पाकिस्तान इस बात को समझ रहा है और इसीलिए वो एक ऐसे गेंदबाज को तैयार कर रहा है जो टीम में आया तो फ्लिक शॉट खेलने पर टीम मैनेजमेंट ने उसको फ्लिकर को और धारदार बनाने के लिए तैयारी शुरु कर दी है.
पाकिस्तान जिस गेंदबाज की दो गेंदो की दमपर फाइनल में पहुंचा वो ना तो शाहीन शाह अफरीदी हैं और ना ही हारिस रउफ, ये वो गेंदबाज है वो खिलाड़ी जो टीम में बतौर बल्लेबाज खेल रहा है पर इस एशिया कप में उसके फ्लिक शॉट से ज्यादा चर्चा उसकी फ्लिकर गेंद की हो रही है. पाकिस्तान क्रिकेट में बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज माने जाते सैम अयूब रन तो नहीं बना पा रहे है पर वो पाकिस्तान को अपनी गेंदबाजी से कई मौकों पर संकट से निकाल चुके है .लीग मैच के दौरान अभिषेक और शुभमन गिल दोनों का शिकार कर चुके सैम से भारतीय टीम को फाइनल में बचके रहना होगा.
फाइनल में ‘फ्लिकर’ बचके
सैम अयूब को टीम में बतौर बल्लेबाज एशिया कप की टीम में चुना गया था और इस टूर्नामेंट से पहले वो ना के बराबर गेंदबाजी करते थे. मइक हेसन ने टीम का कोच बनने के बाद सैम की उंगलियों के जादू को पहचाना और नेट्स पर उनके साथ जमकर काम किया नतीजा इस एशिया कप में सैम अयूब पाकिस्तान के सबसे असरदार और दार गेंदबाज बन गए. बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने जो क्लोज मैच जीता उसमें सैम ने नुरुल और कप्तान जॉकिर को आउट करके मैच जिताने में बड़ा रोल निभाया. इस टूर्नामेंट में 8 विकेट ले चुके सैम भारत के साथ पहले मैच में शुभमन गिल और अभिषेक दोनों को आउट कर चुके है. खासतौर पर उनकी कुछ गेंदें इस टूर्नामेंट में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर चुका है .
‘फ्लिकर’ में क्या है खास
सैम अयूब ने ये एक खास तरीके की गेंद डेवलप की है जिसमें वो ऑफ स्पिन के एक्शन से 2 उंगली और अंगूठे के इस्तेमाल से गेंद को बाहर की तरफ निकालते है. ध्यान से देखेंगे तो गेंद के शाइनिंग पॉर्ट को वो बल्लेबाज को बहकाने के लिए दोनों तरह से इस्तेमाल करते है यानि बाकी के आफ स्पिनर से अलग वो गेंद को अपनी उंगली से कंट्रोल करते है. शुभमन गिल को जिस तरह से पहले मैच में आउट किया फिर इस फ्लिकर के जरिए उन्होंने लो स्कोरिंग मैच में बांग्लादेश के दो बल्लबाजों का शिकार किया उससे एक बात तो साफ है कि सैम की उंगली की कारीगिरी अभी बल्लेबाजों के लिए नई है और इसीलिए फाइनल में उनके 4 ओवर भारतीय टीम को बहुत सजग होकर खेलने पड़ेंगे